हम सभी का सपना होता है की हम लोग एक ना एक बार तो विदेश घूूमने के लिए जा पांए. लेकिन बहतु सी बार भारी खर्चे के चलते हम विदेश में घूमने के लिए नही जा पाते है. ऐसे में मानसून एक ऐसा समय है जब आप कम बजट में भी घूमने के लिए जा सकते है. आपकेा बतादें की बारिश के सीजन में विदेश की यात्रा करना होटल का खर्चा, किराया सभी कुछ काफी सस्ता हो जाता है. तो अगर आप भी विदेश में घूमने का प्लान कर रहे है तो ये सीजन आपके लिए सबसे बेस्ट है. जिसमें आप कम पैसों में भी विदेशप घूमने के लिए जा सकते है. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
दुबई
बरसात के मौसम में दुबई घूमने का अलग ही मजा होता है यहां आपकी सुविधा के लिए लोकल बस, टैक्सी और वाॅटर टैक्सी भी आपकेा मिल जाती है इसके साथ ही यहां पर समय बिताने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगहें है जहां पर आप अपना टाइम गुजार सकते है.
सिंगापुर
आपकेा बतादें की ये देश दुनिया के सबसे ज्यादा हरे भरे देशों में गिना जाता है. जहां पर आपको मार्डन आर्ट जो की सेंटोसा द्वीप पर है. इसके साथ ही आर्किटेक्चर भी यहां आपको देखने को मिलेगा. सिंगापुर में मौजुद यूनिवर्सल स्टूडियो में भी आप जा सकते है और अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक अच्छा समय बिता सकते है.
मालदीव
अगर आपको समुद्र तटों पर घूमने का शौक है तो आपके लिए ये जगह बहुत ही बेहतरीन साबित होने वाली है जहां आपको काफी मजा आएगा. इसके साथ ही आपको बतादें की मानसुन के समय में यहां पर सभी एक्टिविटी काफी ज्यादा सस्ती हो जाती है. एक अच्छा क्वालिटी टाइम स्पैंड करने के लिए आप मालदीव जा सकते है.