अगर आप भी हाल ही में कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है यहां हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारें में बताने जा रहे है जिसको आप कम लागत के साथ में शुरू कर सकते है. इसके साथ ही ये बिजनेस अपको काफी ज्यादा फायदा दिला सकता है. आपको बतादें की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप सरकार से भी मदद ले सकते है.
तो आज हम बात कर रहे है पेपर बनाने के बिजनेस के बारें में. जिसे आप केले की मदद से बना सकते है आपको बतादें की आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है केले के पेपर बनाने की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट के बारें में. जिसमें आप कमा सकेगंें एक बेहतद आमदनी. आपको बतादें की खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने इस बिजनेस के लिए अपनी एक रिपोर्ट को तैयार किया है.
आपको बतादें की ये पेपर केले की छाल और छिलके की मदद से बनाया जाता है. रेगूलर कागज की तुलना में ये कागज कम डेंसिटी, हाई डिस्पोजेबिलिटी, हाई नवीकरणीयता की मदद से बनाया जाता है. इसके साथ ही इसमें हाई टेंसिल स्ट्रेंथ को भी पाया जाता है.
कैसे और कितने में शुरू कर सकते है ये बिजनेस?
बतादें की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 16 लाख 47 हजार रूपये तक की जरूरत पड़ सकती है. लेकिन इसके सज्ञथ ही आप जानलीजिए की ये बिजनेस आप सरकार की मदद से भी शुरू कर सकते है. आपको ये सारी रकम अपनी जेब से लगाने की जरूरत नही होगी वहीं आपको केवल 1 लाख 65 हजार रूपये से ही इस बिजनेस में निवेश करना होगा. बकाया रकम को आप फंाइनेंस करा सकते है जिसमें की 11 लाख 93 हजार रूपये तक का आप टर्म लोन ले सकते है.