आपको बतादें की मार्केट में तेजी से इलेक्ट्रिक कारों को चलन बढ़ रहा है. कंपनियां भी तेजी से इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण कर रही है. लोग इन कारों केा खरीदना ज्यादा पंसद करने लगे है. ये सभी कारें किफायती दामों में भी लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं अगर आप भी हाल ही में कोई न्यू इलेक्ट्रिक कार को खरीदने की सोच रहे है तो आज के इस आर्टिकल मे ंहम आपकेा बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही किफायती इलेक्ट्रिक कारों के बारें में जो की आपको देती है बेहतरीन माइलेज और रेंज. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
Tata Tiago EV
आपकेा बतादें की टाटा मोटर्स भारत में सबसे ज्यादा सेल करने वाली कंपनियों में से एक है. बतादें की कंपनी ने पिछले साल 2022 में अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार माॅडल टाटा टियागो लाॅन्च किया था. बात करंें अगर इस कार की कीमतों के बारें में तो आपको बतादें की इसकी कीमत 8.69 रूपये से लेकर के 11.99 लाख रूपये तक की है. वहीं इस कार में आपको 4 वेरिएंट उपलब्ध कराए जा रहे है. जो है XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech LUX. आपकेा बतादें की ये कार दो बैटरी पैक के साथ आती है. जो की 5.7 सेकेंड में 60 किमी तक की स्पीड को पकड़ सकता है.
Tata Tigor EV
इस लिस्ट में दूसरा नाम टाटा कपंनी की टिगोर का शामिल किया गया है. बतादें की ये एक काॅम्पैक्ट सेडान गाड़ी है जिसकी कीमत 12.49 लाख से लेकर के 13.75 लाख रूपये तक जाती है. वहंी ये कार लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आती है. इस कार में आपको 4 वेरिएंट मिल जाते है. जो की है XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech LUX .
Mahindra XUV400
लिस्ट में तीसरें नंबर पर महिंद्रा की एक्सयूवी 400 का नाम शामिल किया गया है. इस कार की कीमतों केा अगर देखा जाए तो आपकेा बतादें की इसकी कीमतें 15.99 लाख रूपये से लेकर के 19.19 लाख रूपये तक जाती है. इसके साथ ही ये कार 8.3 सेंकेड में 0 से 100 स्पीड किलो प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.