आपको बतादें की हार्ट अटैक की बीमारी पहले बड़े बुजुर्गों में देखने को मिलती थी वहीं आज कल हार्ट अटैक की ये बीमारी हर उम्र के वर्ग के लोगों के देखनें को मिल रही है. इसके साथ ही आज कल छोटे बच्चों में भी हार्ट की इस गंभीर बीमारी के लक्षण नजर आने लगे है. ज्यादातर तौर पर देखा गया है की खराब लाइफस्टाइल होने पर लोगों में शुगर, हार्ट से जुड़ी बीमारी और थाॅयरायड जैसी बीमारी हो सकती है. ऐसे में सावधान रहना ज्यादा जरूरी होता है. तो चलिए जानते है की कैैसे ये बीमारी सारे वर्ग के लोगों में नजर आ रही है. तो चलिए जानते है इस बीमारी के बारें में.
कम उम्र के लोगों में बैड कोलेस्ट्राॅल के चलते हार्ट से जुड़ी बीमारी के शिकार हो रहे है. जो की आज कल के गलत खानपान की नतीजा है. ऐसी ही एक बीमारी है फैमिलियल हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया जो की माता पिता से अपने बच्चो में आती है. तो चलिए बताते है आपको इस बीमारी के बारें में.
फैमिलियल हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया नाम की ये बीमारी छोटे छोटे बच्चों में भी पाई जाती है वहीं ये माता और पिता के जरिए भी बच्चें में पाई जा सकती है इसके साथ ही ये बीमारी गलत खान पीन के कारण बढ़ते हुए कोलेस्ट्राॅल से हो जाती है आज के समय में छोटे बच्चें भी हार्ट अटैक के शिकार हो रहे है. ऐसे में बढ़ती हुई उम्र के साथ ही ये बीमारी बढ़ना शुरू हो जाती है. आपकेा बतादें की इस बीमारी में हार्ट की नशों में ब्लॉकेज हो सकती है. इसकी वजह से इंसान डेंजर जाॅन में चला जाता है.
आपको बतादें की बैड काॅल्स्ट्राल की वजह से हार्ट की बीमारी होने के चांस बढ़ जाते है.