MP Election 2023: देश के 5 राज्यों में इस समय चुनाव का माहौल चल रहा है. जिसके चलते सभी पार्टी जोरो शोरों से नारेबाजी और रैलियों को निकालकर के अपनी पार्टी की उपलब्धियों को जनता के सामने रख रही है. ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टी को लेकर के जनता के समने एक बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होनें जनता को ये कहा है, कि प्रदेश को गलत हाथों में ना सौंप कर के. सही पार्टी को चुनें. जिससे कि प्रदेश का विकास हो पाए. इसके साथ ही उन्होनें कहा है, कि प्रदेश एक बार फिर से अंधेरें और गड्ढों का प्रदेश नही बनना चाहिए. प्रदेश की आबादी और बर्बादी सब जनता के हाथ में है. जिस पर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कमलनाथ ने जवाब देते हुए कहा, शिवराज जी आपकी सफाई के लिए आपका धन्यवाद. इसके बाद उन्होनें शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए अपनी बात कही, जिसमें वे बोले कि आपको पहले से ही पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए शामिल नही किया है. ऐसे में जनता आपकी पार्टी को जल्द से जल्द सत्ता से भी बाहर करने वाली है.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके है. जिनके बाद बीजेपी पार्टी से प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार बनी थी. ऐसे में इस चुनावी दौर में बिना किसी नेता का नाम लिए हुए, मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा. जिसमें उन्होनें एक सभा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए ये कहा है, कि अपने प्रदेश को भ्रष्टाचार और घोटाले का प्रदेश ना बनांए. उन्नती के लिए सही सरकार को ही चुनें. ये प्रदेश किसी गलत हाथों में पहले की तरह से नही जाना चाहिए. जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस तंज का जवाब देते हुए कहा है, कि इस बार के चुनाव में जनता ने बीजेपी को पार्टी को ही सत्ता से बाहर करने का संकल्प ले लिया है. जिसमें उन्होनें बीजेपी के नाम पर बहुत से घोटालों का भी नाम दिया है.