Gori Nagori : गोरी नागोरी एक ऐसी डांसर है जिसके डांस में वो मस्ती और वो अदा होती है जिसको देख भीड़ बावली हो जाती है. हर कोई गोरी नागोरी की दिलकश अदाओं पर मर मिट जाता है. आपने गोरी के डांस के जलवे बिग बॉस में भी देखें होंगे, बिग बॉस में भी अपनी अदाओं का जादू गोरी नागोरी ने जमकर बिखेरा. यहां तक की बिग बॉस के बाहर आने के बाद गोरी काफी फेमस हो गई और उनको देश ही नहीं बलिक विदेशों में भी शो मिलने लगे.
फिलहाल गोरी का एक ऐसा तड़कता हुआ और भड़कता हुआ डांस विडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है जिसपर अब तक 29M view’s आ चुके है. वही वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी करते हुए दिख रहे है.
वैसे तो आपने भी इंटरनेट पर गोरी नागोरी के कई सारे बेहतरीन डांस वीडियो देखें होंगे. हर वीडियो में गोरी नागोरी ऐसा एनर्जी भरा डांस करती है कि लोग उनकी एनर्जी को देख खुद जोश में आ जाते है. ऐसा ही जोश भरा डांस गोरी नागोरी का ये वाला है, जो जमकर धूम मचा रहा है. अगर आपने अभी तक यह सेक्सी अदा और हॉट नशीली अदाओं वाला गोरी नागोरी का डांस नहीं देखा तो अभी के अभी देखें.