Gori Nagori: राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली गोरी नागोरी को अपने सबसे बड़े रियलिटी शो यानी कि बिग बॉस पर खूब देखा होगा. हालांकि वह बिग बॉस का शो नहीं जीती लेकिन बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्होंने वह शोहरत और वह दौलत कमाई की वह आज एक सितारा बन गई.
जिस तरीके से बहुत ही पॉपुलर बिग बॉस से बाहर आने के बाद गोरी नागोरी हुई, ठीक उसी तरीके से सपना चौधरी भी बिग बॉस से बाहर निकालने के बाद सितारा बनी थी. तो यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि चाहे गोरी नागोरी हो या फिर सपना चौधरी इन दोनों को पहचान और स्टार बनाने में बिग बॉस शो का बड़ा हाथ है.
फिलहाल आज इस खबर में हम आपको गोरी नागोरी के मस्त ठुमके की जानकारी देंगे. आए दिन गोरी के गोरे बदन के डांस वीडियो वायरल होते हैं. कुछ ऐसा ही और वीडियो में दिखा….
वीडियो में अगर आप गोरी नागोरी का जलवा देख लेंगे तो आप उनकी अदाओं के दीवाने हो पाएंगे. साथ ही उनके और भी वीडियो देखना पसंद करेंगे. उनके हर एक डांस वीडियो में वह मस्तियां और वह अदाएं होती हैं जो सभी का दिल जीत लेती हैं.