नई दिल्ली: हिंदू धर्म में कपूर का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. जब भी कोई अच्छा काम हो रहा होता है, या फिर घर में कोई पाठ पूजा यह दुकान में कोई पाठ पूजा होती है, तो कपूर का जलना शुभ माना जाता है. ऐसा भी माना गया है कि इसको रोजाना जलाने से घर में या फिर आपका कारोबार पर फैल रही नकारात्मक एनर्जी दूर हो जाएगी और पॉजिटिव एनर्जी आएगी. लेकिन आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कि आप कपूर के साथ कौनसी चीजों को मिलाकर जला सकते हैं जिससे आपको फायदा मिलेगा.
कपूर और चमेली
अगर आप रोजाना कपूर और चमेली को साथ में जलकर लगाएंगे. तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. पैसों की हो रही तंगी से भी आप दूर रहेंगे. साथ ही आपका अटका हुआ पैसा जल्द से जल्द आएगा.
कपूर और घी
अगर आप कपूर के साथ घी को जलाकर रोजाना भगवान की पूजा करेंगे. तो इससे नकारात्मक एनर्जी पूरी तरीके से दूर हो जाएगी. साथ ही होने वाले बुरे काम भी टल जाएंगे. इस उपाय से बुरी शक्तियों का वास भी खत्म होगा.
कपूर और लौंग
अगर आप रोजाना कपूर और लौंग को जलाकर घर में रखते है तो इससे आपके घर में ढेरों खुशियां आएंगी. साथ ही आपकी खुशियों को नजर भी नहीं लगेगी.
कपूर और पीपल
अगर आप शाम के समय में कपूर और पीपल दोनों के एक साथ जलकर रखेंगे तो इस उपाय से आपके अटके हुए कार्य पूरी तरीके से जल्द से जल्द हो जाएंगे.
तो अगर आप भी हिंदू धर्म में आस्था रखते हैं तो कपूर के साथ रोजाना इन सभी चीजों को जरूर जलाएं. इन सभी चीजों को अगर आप कपूर के साथ जलाएंगे तो आपको 100% लाभ देखने को मिलेगा. यह सभी चीज कपूर के साथ जलाना हिंदू धर्म में मानी जाती हैं