TVS Apache : दोस्तों इन दिनों ऐसी ऐसी बाइक लॉन्च हो रही है जो लोगों के दिलों पर जादू करती दिख रही है. ऐसे में हर कोई स्टाइलिश बाइक लेने की ही प्लान करता है. जहां एक तरफ नई नई बाइक लॉन्च होकर हिट हो रही है. तो वहीं दूसरी तरफ tvs की बाइक भी धूम मचा रही है.
आपको बता दें, टीवीएस की TVS Apache इन दिनों सेल्स के मामले में अच्छी चल रही है. अगर हम इसके फिचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसके फीचर्स भी आपको बेहद पसंद आने वाले है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी पूरे विस्तार से. साथ ही साथ इस बाइक की कीमत भी बता देते है.
TVS Apache की कीमत
अगर इस टीवीएस की बाइक की कीमत की बात की जाए तो टीवीएस कंपनी द्वारा ये बाइक आपको इंडियन मार्केट में लगभग 1.31 लाख रुपये की पढ़ जायेगी. लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आपको ये बाइक अब सस्ते में मिलने वाली है.
आपको बता दें ऑनलाइन सेकंड हैंड बाइक भी tvs Apache की मिल रही है. जिसकी कंडीशन काफी अच्छी है. साथ ही कीमत भी एकदम कम है. आइए बताते है कहां और अच्छी कंडीशन वाली सस्ती बाइक यानी की TVS Apache कौनसी वेबसाइट पर मिलेगी.
Olx पर ताबड़तोड़ बिक्री
टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 (TVS Apache RTR 180) बाइक का सेकंड हैंड मॉडल ओएलएक्स पर लिस्ट किया गया है. ये मॉडल आपको 2015 का मिलेगा. बाइक का नंबर दिल्ली रजिस्ट्रेशन पर है. कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत आपको 30हजार रूपये रखी गई है. बाइक एकदम टिप टॉप कंडीशन में है. एकदम मेंटेन और गुड कंडीशन में आपको ये बाइक टीवीएस की मिल रही है. ये डील एक अच्छी और बजट के अंदर रहने वाली डील है.