आपको बतादें की मार्केट में बेहतर से बेहतरीन कारें मौजुद है. इसके साथ ही बहुत सी गाड़ियां हर साल लाॅॅन्च की जाती है.
लेकिन आपकेा बतादें की मार्केट में आज भी कुछ गाड़ियां ऐसी मौजुद है जिन्हें आज भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते है. तो चलिए जानते है इन कारों के बारें मंें.
Hyundai Verna
बतादें की इंडियन मार्केट में ये कार साल 2006 में लाॅन्च की गई थी. जिसके चैथी जेनरेशन को हाल ही में लाॅन्च किया गया था. इसके साथ ही आपको बतादें की 1999 में इस कार के एक्सेंट वेरिएंट को भारतीय मार्के में लाॅन्च किया गया था.
Maruti Suzuki Swift
साल 2005 में मारूति कंपनी की इस कार को लाॅन्च किया गया था. इस कार के 18 साल पूरें हो चुके है. वहीं इसके नए वर्जन को साल 2021 में भारतीय मार्केट में लाॅन्च किया गया था.
Mahindra Scorpio
बतादें की भारत की मार्केट में इस कार को साल 2002 में लाॅन्च किया गया था. जिसके साथ ही इस कार को पिछले साल में स्कॉर्पियो.एन के तौर पर अपग्रेड भी किया गया है. कंपनी ने अपनी इस कार को एक नया रूप दिया है. स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में इस कार की बिक्री जारी है.
Mahindra Balero
कई सालों से ये कार भारतीय मार्केट में मौजुद है जिसे लोग बेहद पसंद करते है. ये कार महिंद्रा कंपनी की सबसे ज्यादा सेल होने वाली कारों में से एक है. इस कार की प्रोडक्शन को साल 2000 में शुरू किया गया था जिसके बाद से अब कंपनी ने इसमें बोलेरो नियो को भी ऐड कर दिया है.
Maruti Suzuki Alto
आपकेा बतादें की ये कार मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. जिसकी अब तीसरी जेनरेशन चल रही है. अगर बात की जाए इस कार की कीमत के बारें में तो आपको बतादंें की मार्केट में मारूति की आल्टो कार की कीमत 3.99 लाख रूपये तक की है.