अमेरिका का सिलिकॉन वैली बैंक अब कंगाल होकर बंद हो चुका है. दरअसल, बैंक के शेयर्स में 66 फीसदी की गिरावट के बाद कैलिफोर्निया के रेगुलेटर्स ने इस बैंक के कारोबार पर लगा दी रोक.
अमेरिका का सिलिकॉन वैली बैंक अब कंगाल होकर बंद हो चुका है. दरअसल, बैंक के शेयर्स में 66 फीसदी की गिरावट के बाद कैलिफोर्निया के रेगुलेटर्स ने इस बैंक के कारोबार पर लगा दी रोक.ऐसे में अरबपती एलन मस्क ने सिलिकॉन वैली बैंक को डिजिटल बैंक बनाने की इच्छा का जिक्र किया है.
सिलिकॉन वैली बैंक के कंगाल होने की खबर सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसके चलते सिंगापुर बेस्ड गेमिंग कंपनी रेजर के सीईओ और को फाउंडर मिन लियांग टेन ने ट्वीट करते हुए ये सुझाव दिया है की ट्विटर को सिलिकॉन वैली बैंक को खरीद लेना चाहिए और उसे डिजिटल बैंक बना देना चाहिए. जिस पर अमेरिका के अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने जवाब देते हुए कहा की वे सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदकर उसे डिजिटल बैंक बनाने के लिए तैयार है.
कैसे बैंक हुआ कंगाल
210 अरब डॉलर की संपत्ति के हकदार सिलिकॉन वैली बैंक में 175 अरब डॉलर से अधिक लोगों की रकम बैंक में है जमा.यूएस फेड रिजर्व के महंगाई को कम करने के लिए ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी की गई थी. जिसके चलते कंपनियां समय पर पैसा नही दे पाई और एसवीबी के शेयर्स में 66 फीसदी तक गिरावट आ गई.फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) को अब एसवीबी में जमा रकम और संचालन की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.