आपको बतादें की भारत की दिग्गज कंपनी Maruti मारूति जल्द ही मार्केट में अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी Maruti Jimny को लाॅन्च करने के लिए तैयारी कर रही है. खबरों के मुताबिक इस बात का पता चला है की कंपनी अपने वाली 6 जून को इस गाड़ी को लाॅन्च करने जा रही है. मारूति कंपनी ने हाल ही में अपनी इस अपकमिंग कार की माईलेज के बारें में जानकारी दी है. आपको बतादें की इस न्यू लाॅन्च गाड़ी की टक्कर मार्केट में महिंद्रा कंपनी की थार से होेने जा रही है. तो आइए जानते है इस कार के बाकी फीचर्स के बारें में. ये रही डिटेल्स
माइलेज
बात करें अगर जल्द ही लाॅन्च होने वाली मारूति कंपनी की जिम्नी के बारें में तो आपको बतादें की मारूति कंपनी की इस कार में आपको 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. जो की 103 बीएचपी का पावर और 134 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. जिसमें आपको मिल रहा है 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स और या 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ये गाड़ी इन दोनेा ही विकल्पों के साथ आपको पेश की जाने वाली है. आपको बतादें की इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 16.39 किमी 1 लीटर तक की माइलेज आपको देता है वहीं अगर हम इसके मैनुअल वेरिएंट की बात करें तो ये 16.94 किमी लीटर की माइलेज आपको देता है.
महिंद्रा थार
बतादें की महिंद्रा थार में आपको 15.2 किमी प्रति लीटर की माइलेज दी जाती है. इस गाड़ी में आपको 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है. जिसमें आपको मिलता है 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स. इस कार की तुलना अगर आप मारूति कंपनी की जिम्नी से करेंगें तो आपको बतादें की महिंद्रा थार मारूति जिम्नी से काफी ज्यादा शक्तिशाली है. महिंद्रा थार का इंजन 150 एचपी का पावर और 300 एनएम का टार्क जेनरेट करता है.
कीमत के बारें में
बताया जा रहा है की मारूति कंपनी की जल्द ही लाॅन्च होने वाली इस कार की कीमत ग्राहकों के लिए काफी ज्यादा किफायती होने के चांस है. वहीं अगर हम बात करें महिंद्रा थार की तो आपको बतादें की मार्केट में थार के एंट्री लेवल की कीमत 13.49 लाख रूपये तक की है. वहीं इसके टाॅप वेरिएंट की कीमत मार्केट में 16.10 लाख रूपये की है.





