आपको बतादें की हाल ही में ऑयल कंपनियों के लिए एक बेहतरीन खबर सामने आ रही है. बतादें की सरकार ने क्रूड पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स को घटाकर अब जीरो कर दिया है. जो की पहले प्रति टन पर तकरीबन 4,100 रूपये तक का था. इसके साथ ही आपको बतादें की विंडफॉल टैक्स पर हर 15 दिनों के बाद बैठक की जाती है. जिसके चलते 15 मई यानि कल हुई बैठक के बाद इस टैक्स को जीरो कर देना का फैसला सरकार ने आॅयल कंपनियों के हित में दिया है. जिसे आज 16 मई से लागू किया जाएगा.
बतादें की सरकार ने ऑयल कंपनियों पर विंडफॉल टैक्स और क्रूड पेट्रोलियम पर टैक्स को अब शून्य कर दिया है. सोमवार 15 कई को हुई बैठक के दौरान सरकार ने फैसला किया है. आपको बतादें की से टैक्स प्रति टन पर पहले 4,100 रूपये तक का था. जिसे अब घटाकर जीरो कर दिया गया है. इसके साथ ही आपको बतादें की 1 मई को सरकार ने क्रूड ऑयल के इस विंडफॉल टैक्स को 6,400 रूपये से घटाकर 4,100 रूपये प्रति टन तक किया था. इसके साथ ही बताया जा रहा है की सरकार ने ना केवल क्रूड ऑयल पर इस टैक्स को जीरो किया है बल्कि पेट्रोल, डीजल, एविएशन टर्बाइन फयूल पर भी इस टैक्स को अब शुन्य कर दिया है.
पिछले साल लगाया गया था टैक्स
आपको बतादें की बीतें साल 2022 में केंद्र सरकार ने कच्चे तेल को निकालने वाली कंपनियों पर विंडफाॅल टैक्स को लागू किया था. जिसको पेट्रोल, डीजलश् एविएशन टर्बाइन फयूल पर भी लागू किया गया था. जिसे निजी कंपनियों ने विदेशी मार्केट से फायदा उठाने की भी कोशिश की थी. आपको बतादें की विंडफाॅल टैक्स को इस लिए लगाया जाता है जब कुछ कंपनिया या फिर इंडस्ट्री अचानक से काफी मुनाफा कमाने लगती है. जिसमें की क्राइसिस के दौरान अगर तेल मंहगा हो जाता है तो कुछ कंपनिया इससे प्रोफिट कमा लेती है.