अगर आप भी हाल ही में कोई आॅफ रोड़िग कार लेने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद होने वाली है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही गाड़ियों के बारें में जो की ऑफ-रोडिंग के लिए है सबसे बेस्ट. जो आइए जानते है इनके बारें में.
Mahindra Thar
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम महिंद्रा की थार का शामिल हुआ है. आपको बतादें की मार्केट में महिंद्रा थार की डिमांड काफी ज्यादा है इस गाड़ी में आपको मिल जाते है दो इजंन जिनमें से एक है 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन इसके साथ ही 2.2 लीटर का डीजल इंजन. आपको बतादें की अगर आप पहाड़ी ट्रिप पर जाना चाहते है तो ये कार आपके लिए रहेगी सबसे बेस्ट. इसमें आपको कलर्स में भी 6 विकल्प दिए जानें वालें है. सुरक्षा के तौर पर इसमें आपको 2 एयरबैग मिल जाते है.
Jeep Compass
दूसरें नंबर पर इस लिस्ट में शामिल है जीप कंपनी की कमपस. जो की मार्केट में 2 लीटर के टर्बो डीजल इंजन और 1.4 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आपको पेश की गई थी. बतादें की इन इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और 7स्पीड का आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प शामिल है. आॅफ रोडिंग के लिए इस कार को बेहतरीन माना गया है.
Tata Harrier
तीसरें नंबर पर टाटा कंपनी की हैरियर कार को रखा गया है बतादें की ये कार बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में लाॅन्च की गई थी. बतादें की अगर आप इस कार को आॅफ रोड़िंग के लिए चुनते है तो इस कार में पिछे से आने वाले व्हीकल के लिए एक वाॅर्निंग लाइट जल जाती है. जिसकी मदद से या तो आप अपने वाहन की स्पीड को बढ़ा सकते है या फिर साइड से पिछे से आने वाली कार को रास्ता दे सकते है.