नई दिल्ली : हर एक गाड़ी लोगों के दिलों पर राज करते हुए देखी जा रही है. इन दिनों लोग एसयूवी गाड़ियां लेना खूब पसंद कर रहे है. ऐसे में सभी कार कंपनियां अपनी बेस्ट एसयूवी लॉन्च कर रही है, कि उनकी बिक्री सबसे ज्यादा हो. तो दोस्तों अगर आप भी कोई नई एसयूवी लेने वाले है तो बता दें Citroen एसयूवी गाड़ी की खरीदारी पर मिल जाएगा आपको दो लाख तक का भारी डिस्काउंट ऑफर. जिसके बाद आपको हर गाड़ी किफायत भरे दाम में मिल जाएगी.
इस Citroen SUV में आपको मिलेगा बेहतरीन और सुंदर इंटीरियर साथ ही सॉलिड एक्सटीरियर बॉडी. इसके अलावा इस गाड़ी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसमें आपको शानदार दमदार बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है. आइए जानते है इस एसयूवी की बाकी की पूरी जानकारी.
Citroen Car Offer
अगर आप भी इस Citroen को लेने वाले है तो आपको इसपर मिलने वाले ऑफर की जानकारी भी दे देते है. आपको बता दें सिट्रोएन द्वारा Citroen C3, Citroen C3 Aircross, Citroen C5 Aircross और Citroen C Electric यह सभी वेरिएंट इसमें अपको मौजूद मिलेंगे. अगर आप Citroen C3 लेने की सोच रहे है तो आपको इसपर 99 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा अगर आप Citroen C5 Aircross कार वाला वेरिएंट लेंगे तो आपको इसपर पूरे 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. तो ऐसे में आप दोनों गाड़ियों को काफी सस्ते में अपना बना सकते है. तो अगर आपकी पूरी प्लानिंग है इन में से किसी गाड़ी को लेने की तो बिना देरी किए ऑफर का लाभ उठाएं. यह ऑफर दीवाली के चलते पूरे नवंबर तक लागू किया गया है. तो इस महीने में ही जल्द लाएं अपने घर एक नई कार वो भी किफायती बजट के साथ. इसके अलावा अगर आप इसको फाइनेंस पर लेने की सोच रहे है तो यह सुविधा भी दी जा रही है.