इटली की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने 8 लाख रूपये की e-cycle का निर्माण किया है. जिसे माउंटेन बाइक भी बताया जा रहा है.ये e-cycle ऑडी के एक्स एमएस 1.7 मॉडल पर बेस्ड है.
आपको बतादें की भारत में 8 लाख की इस बड़ी राशि में कई कारें खरीदी जा सकती है.देश में मीड साइज एसयूवी भी 8 लाख की कीमत में आ जाती है.हालही में इटली की मशहुर कार निर्माता कंपनी ने 8 लाख की माउंटेन बाइक को लॉन्च किया है.अभी कंपनी ने इस मोटर बाइक के फीचर्स के बारें में ज्यादा जानकारी नही दी है.रिपोर्ट के मुताबिक ऑडी की ये बाइक एक्स एमएस 1.7 मॉडल पर बेस्ड है.
इस मोटर बाइक 48 किलोमीटर से 152 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. इस e-bike 48 में ब्रॉस ऑपरेटेड साइकिल की तरह हल्के इको से लेकर ऑल आउट पोस्ट मोड़ तक इलेक्ट्रिक असिस्टेंट दिए गए है.
इटली की कार निर्माता कंपनी ऑडी की इस न्यू बाइक का मॉडल harley-davidson के बैश/एमटीएन से काफी मिलता जुलता है.जिसका फ्रेम एलमुनियम से बना हुआ है.ऑडी की इस बाइक में बहुत से न्यू कंपोनेंट का इस्तेमाल किया गया है.यूके की मार्केट में इस मोटर बाइक को लॉन्च कर दिया गया है.जहां इसकी कीमत 8500 यूरो रखी गई है.भारतीय रुपए में इसकी कीमत 8 लाख रूपय होगी.