ऑटो सेक्टर में Maruti की इस गाड़ी की चर्चा हुई हाई, कम कीमत में मिलेगा तगड़ा इंजन

Picsart 23 08 01 18 52 55 857

नई दिल्ली : मारुति की गाड़ियां धमाल और कमाल करते हुए सभी कार कंपनियों की गाड़ियों की सेल्स को पिछे करते दिख रही है. ऐसे में सबके दिलों में बसने और अपनी जगह को कायम रखने के लिए अब मारुति ने एक और नई गाड़ी की पेशकश कर डाली है.

मारुति की इस नई गाड़ी का नाम है Maruti Tour H1 इसमें आपको अच्छा तगड़ा इंजन के साथ-साथ ज्यादा माइलेज भी प्रदान होगा. इसके अलावा इसके इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो सभी चीजों इसमें एकदम लेटेस्ट डिजिटल और स्मार्ट वर्किंग दिए गए हैं. इंजन के मामले में यह गाड़ी सड़कों पर फर्राटे भरते हुए नजर आएगी और अच्छा कॉन्पिटिशन बाकी की गाड़ियों को देने वाली है.

Maruti Tour H1की कीमत

कीमत की जानकारी आपको सबसे पहले दे देते हैं. बता दें भारत के ऑटो सेक्टर में इस नई Maruti Suzuki Alto Tour H1 को कंपनी द्वारा लॉन्च किया जा रहा है 4.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर. बताई गई कीमत शोरूम दिल्ली कीमत है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

Maruti Tour H1 के फीचर्स

फीचर्स की बात की करें तो Maruti Tour H1 कार में आपको एक से बेहतरीन एक स्मार्ट और न्यू फीचर्स मिलने वाले हैं. इसमें आपके लिए पूरी सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इसमें आपको ड्यूल एयरबैग, चाइल्ड लॉक , सीट बेल्ट अलर्ट, प्री-टेंशनर, ABS, स्पीड लिमिटर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कैमरा व्यू जैसी कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे है.

Maruti Tour H1 का इंजन

मारुती सुजुकी Tour H1 के इंजन की बात करें तो इसमें आपको दिया जा रहा है दमदार सॉलिड वाला एक 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन. इसके अलावा इसमें आपको मौजूद मिलेगा सीएनजी इंजन भी. इसके पेट्रोल इंजन में आपको 66 बीएचपी की पावर और 89Nm टॉर्क जनरेट मिलेगा. जबकि सीएनजी इंजन में आपको 56 बीएचपी पावर और 82Nm टॉर्क जेनरेट होगा.

Maruti Tour H1 का माइलेज

माइलेज के मामले में यह मारुति सुजुकी Alto Tour H1 में आपको पेट्रोल और सीएनजी, दोनों वेरिएंट्स के ऑप्शन में अलग अलग माइलेज मिलने वाला है.पेट्रोल वाले वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मौजूद मिलेगा. वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट में आपको 34.4 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top