टाके के निशान देखने में बहुत ही खराब लगते है जिसकी वजह से कई बार हम अपनी पसंद के कपड़े भी नही पहन पाते है. इनको हटाने के लिए लोग तरह तरह के उपायों को खोजते है. चोट पर लगे टाके के निशान अक्सर हमारीइ पर्सनैलिटी को भी खराब करते है. यहां हम जानेंगें इन्हे हटाने के कुछ बेहतर उपाय जिससे आप अपने टाकों के दाग से आसनी से छुटकारा पा सकते है. ये रहे कुछ उपाय.
नींबू की मदद से हटाए टाके के निशान. नींबु का रस निकालकर इसे अपने शरीर के उस हिस्से पर मलें जहां आपको टाके के निशान है. इस रस को तब तक मसाज करें जब तक आपकी स्कीन में ये रस ना समा जाए. मसाज के बाद स्कीन को धोएं और अपनी त्वचा पर कोई भी मॉइस्चराइज़र लगाएं. इसके अलावा आप नींबु को बेसन के साथ मिलाकर लगानें से आपके टाके के निशान बहुत जल्दी से गायब होने शुरू हो जाएंगे. इसके साथ ही अगर आपके फेस पर किल मुहासें के भी निशान है तो वो भी इस उपाय से ठीक किये जा सकते है.
सेब के सिरके से हटाए टाके के निशान. रात को सोने से पहले सेब के सिरके को अपने टाके वाले हिस्से पर छिड़क लें और उसे सारी रात सुखने के लिए छोड़ दे. सुबह उठते ही अपनी त्वचा को ढ़ंग से साफ करलें. इसके बाद अपनी स्कीन पर मॉइस्चराइज़र अप्लाई करलें. इस उपाय को रोज रात में दोहराएं. इससे आपके टाके के दाग काफी कम हो जाएंगे.
हल्दी की मदद से हटाएं टाके के दाग. हल्दी को दही या फिर क्रीम में मिक्स करलें और इसे अपने उस हिस्से पर लगाएं जहीं पर आपको टाके के निशान है.. इस पेस्ट को अपनी स्कीन पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दे और फिर गर्म पानी से धो लें. इसके बाद अपनी स्कीन पर मॉइस्चराइज़र का प्रयोग करें. इस उपाय को आप दिन में 2 से 3 बार करें और आपको जल्द ही इसका असर अपने टाकों के दागों पर देखने का मिलेगा.
बेबी तेल से हटाए दाग. रोजाना गर्म पानी से नहाने के बाद अपनी बाॅडी को सुखा लें और अपने उस हिस्से पर जहां टाके के निशान है वहां बेबी तेल का प्रयोग करें. इसमें काफी तरीकें के पोषक तत्व पाए जाते है जिससे टाके के दाग बेहद जल्दी से खत्म हो जाते है.
बेकिंग सोड़ा का करे इस्तेमाल. नींबु को बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर अपने दागों पर लगाएं. इसे 20 से 30 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें. और क्लिंग रेप से उस हिस्से को ढक लें. थोड़ी देर के बाद गर्म पानी से अपनी त्वचा को धोंएं. बेकिंग सोडा आपकी स्कीन को एक्सफोलिएट करता है.
एलोवेरा जेल को टाके के निशानों में करे इस्तेमाल. दरअसल, ऐलोवेरा जेल में विटामिन ए और विटामिन ई के कैप्सूल मिलाकर लगाने से आपके टाके के निशान जल्दी से गायब होने लगते है. ये आपके दागों को काफी हद तक लाइट कर देता है. इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट के लिए अपने निशानों पर लगाएं और मसाज करेें. थोडी देर के बाद आप इसे गर्म पानी से धो लें. दिन में 2 बाद इस उपाय को करें और आप देखेंगे की आपके टाके के निशान जल्दी ही लुप्त होने लगेंगे.