देश भर में कई पुरूष् अपने सर के बाल बहुत ही जल्दी खो देते है. उम्र कम होते हुए भी काफी पुरूषों के बाल हद से ज्यादा जल्दी गिरना शुरू हो जाते हे.गंजेपन की ये शिकायत से बहुत से पुरूष परेशान रहते है. ऐसे में एक हाल ही में हुई रिसर्च से ये पता चला हे की जिन पुरूषो की बाकी उंगलियां अनामिका उंगली से छोटी होती है उनमें 6 फीसदी गंजा होने का खतरा बढ़ जाता है.
बालों का झड़ना यू तो बहुत आम सी ही बात है पर कई लोगों में ये पाया जाता हे की उनके बाल काफी मात्रा में झड़ते है. चाहे वे पुरूष हो या महिला हर कोई चाहता है की उनके बाल अच्छे और घने बने रहे.क्योंकि हमारे बालों का हमारी पर्सनैलिटी में हमारें बाल एक अहम भूमिका को निभाते है. हममें से कोई भी उम्र से पहले अपने बालों को नही खोना चाहता है. लेकिन आज कल के लाइफस्टाइल को देखते हुए ये सामने आया है की बहुत से पुरूष उम्र से पहले ही गंजेपन के शिकार हो रहे है. दरअसल,हमारा खराब लाइफस्टाइल,प्रदूषण ओर अन्य बिमारियां हमारे बाल जल्दी झड़ने का कारण हो सकते है. बालों की इस समस्या को रोकने के लिए वैज्ञानिक भी लगातार इसका ईलाज ढूंढने में लगे हुए है.
ऐसे में ताइवान से हुई एक रिसर्च से ये बात सामने आई है की जिन पुरूषों में उनकी इंडेक्स फिंगर उनकी अनामिका उंगली से छोटी होती है उनमें बाल जल्दी झड़ने की संभावना 6 फीसदी तक बढ़ जाती है. जिसे वैज्ञानिकों ने भी रिसर्च के दौरान पता लगाने की कोशिश की और ये पाया की जिन भी पुरूषों के राइट हैंड की इंडेक्स फिंगर उनकी अनामिका उंगली से छोटी होती है उनमें गंजे होने का रिस्क ज्यादा बढ़ जाता है.
इस रिसर्च के दौरान 240 पुरूषों के हाथों का एनालिसिस किया गया इन सभी पुरूषेां की उम्र 36 साल से ज्यादा की थी.इन सभी में एक कॉमन कंडीशन को पाया गया जिसका नाम एंड्रोजेनिक एलोपेसिया इसे आसान भाषा में मेल पैटर्न बाल्डनेस कहा जाता है. इंडेक्स फिंगर से अनामिका उंगली बड़ी होने की वजह से पुरूषों में हाई टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है. जिससे बाल कम होना शुरू हो जाते है.
(Androgenic Alopecia) या मेल पैटर्न बाल्डनेस के लक्षण दिखते ही आपको डॉक्टर से सलाह लेने की आवशयकता होती है. ईलाज से इस बाल्डनेस को रोका जा सकता है.