एस्टन मार्टिन ने पेश किया मॉडल डीबीएस 770 , डिलीवरी शुरू होने से पहले ही बिक गई ये लग्ज़री कार।

car 3

लग्जरी कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन ने अपनी अब तक की सबसे पॉवरफुल कार डीबीएस 770 अल्टीमेट वोलेंटे वेरिएंट को पेश कर दिया है. कंपनी डीबीएस मॉडल को बंद करने जा रही है. ये इसका आखिरी वेरिएंट होगा। कंपनी ने अभी तक DBS 770 Volante की डिलीवरी भी नहीं शुरू की उसके पहले ही सारी गाड़ियां बिक चुकी हैं। खास बात ये है कि कंपनी इस प्रोडक्ट का केवल 499 यूनिट्स ही बनाएगी, जिसमें 300 मॉडल्स coupes होंगे वहीं 199 मॉडल्स कनवर्टेबल।

लग्ज़री कार की लग्ज़री डिज़ाइन।

डीबीएस 770 अल्टीमेट वोलेंटे में 2+2 स्पोर्टी 4-सीटर केबिन दिया गया है, जिसे लेदर, कार्बन फाइबर और अल्केन्टारा से बनाया गया है. वहीं इस सुपरकार में सिल्हूट में बदलाव न करके वर्तमान मॉडल के सामान ही रखा गया है. इसके अलावा इसमें दिया गया U-शेप वेंट के साथ एक लंबा क्लैमशेल हुड इसे नया लुक देने का काम करता है. इसके अलावा इस नयी कार में स्वेप्टबैक एलईडी हेडलाइट्स के साथ डीआरएल, बड़ी ग्रिल, एयर स्प्लिटर, ओआरवीएम, स्लीक टेल लाइट्स और एक डिफ्यूजर रियर एंड दिया गया है।

शानदार है रफ़्तार।

इसमें 5.2 लीटर का टर्बो क्वाड-कैम इंजन लगा हुआ है, जो हाइ परफार्मेंस के लिए जानी जाती है। परफार्मेंस के मामले में ये गाड़ी इतनी पावरफुल है कि मात्र 3.3 सेकेंड में 0 से लेकर 100 की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इस स्पेशल कार की टॉप स्पीड 340 kph है। स्पीड और टॉप स्पीड के मामले में ये कार Ferrari’s ferocious final-edition 812, और Lamborghini Aventador के आस पास है।

पिछले साल हुई लॉन्च।

इस लग्जरी का केबिन भी काफी लग्जरी है, जिसमें हर एक वो फीचर ऑफर किए जाते हैं, जो ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और बी शानदार बनाते हैं। Aston Martin Vantage V12 को पिछले साल लॉन्च किया गया था। अभी तक इस लग्जरी कार की डिलीवरी शुरू भी नहीं हुई है कि उसके पहले इसके सारे यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top