एस्ट्रोलैब नामक कंपनी एक एसयूवी कार के आकार का रोवर चांद पर भेजने की तैयारी में लगी हुई है. नासा के अर्टेमिस प्रोग्राम के दौरान इस एसयूवी रोवर को चांद पर भेजा जाएगा. आपको बतादें की एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की मदद स
विशालकाय रॉकेट स्टारशिप से चांद पर रोवर को भेजा जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की इस रोवर का नाम फ्लेक्सिबल लॉजिस्टिक्स एंड एक्सप्लोरेशन जिसमें बैठकर एस्ट्रोनॉट्स को चांद पर ले जाया जा सकता है. साथ ही इस रोवर की मदद से एस्ट्रोनॉट्स चांद पर एक से दूसरी जगह पर घूमा जा सकती है. जिसकी मदद से आप चांद से सैंपल को जमा कर सकेंगे. आपको बतादें इस रोवर में एस्ट्रोनॉट्स के लिए हैडलाइट भी लगे हुए मिलेंगे. जिससे अधेंरें में भी एस्ट्रोनॉट्स को इसे चलानें में दिक्कत ना हो.
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है की नासा इस रोवर को 2026 में चांद पर भेजेगा. आपको बतादें की इसे चांद तक पहुचानें के लिए एस्ट्रोलैब और स्पेसएक्स में बात पक्की हो चुकी है. ये मिशन अगर सफल होता है तो ये दुनिया का सबसे बड़ा और एक अकेला रोवर होगी जो चांद पर जा पाएगा. बताया जा रहा है की रोवर का कुल वजन 2 टन हो सकता है. इस रोवर को ऐसे डिजाइन किया गया है की इसकर मदद से एस्ट्रोनॉट्स को चांद की जमीन पर चलने में बेहद आसानी होगी. ये रोवर एक एसयूवी कार से आकार में बहूत थोड़ा सा ही छोटा बताया जा रहा है. इस रोवर में दो एस्ट्रोनॉट्स के बैठने की जगह है. जिसको रिमोट के जरिए चलाया जा सकता है.