Asiabn Games 2023 :चीन के हांगझू में चल रहे 19वें एशियाई खेलों के आखिरी दिन भारतीय टीम ने कमाल कर दिखाया। शनिवार को चीन के हांगझू में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 12 पदक जीते, जिनमें से 6 स्वर्ण पदक थे। आपको बता दें कि कुल मिलाकर भारत ने टूर्नामेंट में 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य सहित कुल 107 पदक जीते हैं । आइए अब नजर डालते हैं कि भारतीय खिलाड़ियों ने शनिवार को कैसा प्रदर्शन रहा ।
बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी कि जोड़ी ने कमाल कर दिखाया। दोनों कि जोड़ी ने एशियाई खेलों में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने साउथ कोरिया के वोन्हो किम और सोलग्यू चोई को 21-18, 21-16 के स्कोर से पछाड़ कर जीत हासिल की है। इस दमदार जोड़ी ने इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। लेकिन इस बार एशियाई खेलों में इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है । आपको बता दें कि पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मैच बारिश के कारण पूरी तरह रद्द हो गया था, लेकिन भारत की बेहतर रैंकिंग के कारण टीम को स्वर्ण पदक मिल गया। अफगानिस्तान को रजत पदक मिला है । वैसे, खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी स्वर्ण पदक के साथ जीत हासिल की ।
भारतीय कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर भारतीयों को गौरान्वित महसूस कराया है । खेल के फाइनल में भारत ने ईरान को 33-29 के स्कोर से हराकर अपना परचम शान से लहराया। लेकिन मैच के दौरान कुछ उतार चढ़ाव भी देखने को मिले। जब दोनों टीमें 28-28 से बराबरी पर थीं तो लॉबी नियम को लेकर खिलाडियों के बीच असहमति हो गई और खेल को रोक दिया गया। अच्छी बात यह रही कि रेफरी ने हस्तक्षेप कर विवाद को सुलझाया और भारत को विजेता घोषित हुआ।