एलन मस्क नंबर 1 के पायदान से हटे। अब ये शख्श बना दुनिया में सबसे अमीर।

elon musk

एलन मस्क शुक्रवार को एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज गंवा बैठे हैं. उन्हें एकबार फिर पीछे छोड़ते हुए लुई विटॉन के सीईओ और फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

बर्नार्ड अरनॉल्ट अमीर सख्श

फॉर्च्यून की रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला और स्पेस एक्स के चीफ एलन मस्क कुछ समय के लिए दुनिया के नंबर-1 अमीर व्यक्ति बने थे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मस्क की कुल संपत्ति 187.1 बिलियन डॉलर है। फॉर्च्यून की ओर से जानकारी दी गई है कि टेस्ला के शेयर में बुधवार को 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद मस्क की संपत्ति में 2 बिलियन डॉलर की कमी हुई, जिसकी वजह से लुईस विटन के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।

अरनॉल्ट की नेट वर्थ

लक्जरी फैशन ब्रांड के LMVH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेट वर्थ में शुक्रवार को 2.28 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 189 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. वहीं फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट (Forbes Real Time List) के मुताबिक एलन मस्क की किल वेल्थ 191.4 बिलियन डॉलर है. वहीं बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल नेट वर्थ 212.8 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है।

एलन मस्क की कुल संपत्ति

एलन मस्क की कुल संपत्ति में एक दिन के भीतर 1.91 बिलियन डॉलर की कमी हुई और उनकी संपत्ति घटकर 184 बिलियन पहुंच गई। जिसकी वजह से अरनॉल्ट ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान फिर से हासिल कर लिया। अरनॉल्ट की कुल संपत्ति 186 बिलियन डॉलर है। गौर करने वाली बात है कि बर्नॉर्ड मस्क से पहले दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे। वहीं ट्विटर खरीदने के लिए मस्क ने टेस्ला में अपनी बड़ी हिस्सेदारी को बेचा था, जिसकी वजह से टेस्ला के दाम में 65 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

मस्क का पिछला साल नुकसान से भरा था

पिछले साल दिसंबर माह में मस्क के लिए एक बार फिर से हालात बदले। नवंबर 2021 और दिसंबर 2022 के बीच मस्क की कुल संपत्ति में 200 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली, जिसे दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ा नुकसान माना जाता है। टेस्ला के शेयर में बड़ी गिरावट के चलते यह नुकसान देखने को मिला था। पिछले साल कंपनी का सबसे बुरा वर्ष था, जब कंपनी को 700 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top