नई दिल्ली : चुनाव की तैयारियां पूरे जोरों से चल रही है. इसी बीच हर एक पार्टी पूरा दमखम दिखाकर चुनावी मैदान में उतर चुकी है. इसी बीच सीटों के बंटवारे को लेकर भी सियासत तेज हो चुकी है. पिछले चुनाव की अगर बात करें तो आरएलडी राजस्थान में दो सीटों से चुनाव लड़ी थी. जिसमें एक सीट पर उन्होंने जीत हासिल करी थी.
पिछले नतीजे को देखते हुए जयंत चौधरी यह कयास लग रहे हैं कि उन्हें इस बार राजस्थान में काम से कम पांच सीटें मिलनी चाहिए. मीडिया रिपोर्ट में यह तक निकलकर सामने आ रहा है की आरएलडी कांग्रेस पर पांच सीटें देने का दबाव भी बना रही है.
एक तरफ समाजवादी पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा कर कांग्रेस की टेंशन को बढ़ा दी है. तो वहीं अब राष्ट्रीय लोकदल राजस्थान में कांग्रेस से कम से कम पांच सीटें मिलने की उम्मीद कर रहे हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि जयंत चौधरी राजस्थान में पांच सीटों पर उम्मीदवारी इसलिए हासिल करना चाहते हैं, क्योंकि उनका फोकस जाट वोटो पर है. ऐसे में वह अपनी चुनावी रणनीति बनाते हुए दावेदारी पेश कर रहे हैं. पिछले चुनाव की बात अगर करें तो जयंत चौधरी की आरएलडी पार्टी ने भरतपुर और मालपुर सीट पर चुनाव लड़ा था. जिसके अंदर उन्हें भरतपुर सीट से जीत मिली थी. वहीं दूसरी सीट पर आरएलडी करीब 30,000 वोटो से हार गई थी.
फिलहाल अब आरएलडी कांग्रेस के समर्थन में राजस्थान में चुनावी मैदान में उतरी हुई है. और उनकी नजर खासकर जाट बाहुल्य इलाके पर है. राजस्थान विधानसभा में 200 सीटों में से लगभग 40 सीटें जात वोटर्स की है. वहीं अब तक जयंत चौधरी पांच सीटों पर अपना प्रचार कर चुके हैं. अब यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा, कि कौनसी सीट से कौन दावेदारी पेश करता है. फिलहाल अभी बने हुए इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर आना खानी चल रही है.