MSME क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत अब 2 करोड़ की जगह ले सकेंगे 5 करोड़ तक का लोन. साथ ही इसमें लगने वाली फीस में भी सरकार ने कटौती की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जानकारी देते हुए बताया की एमएसएमई के क्षेत्र में सुधार के लिए ये एक प्रयास है.
मंगलवार को एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने ट्वीट कर ये जानकारी देते हुए बताया की एमएसएमई के क्षेत्र में मजबुती के लिए काफी सुधार किये गए है. जिसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ऐेसे में एमएसई में ऋण के प्रवाह में बढ़ोतरी के लिए और साथ ही इस योजना को बेहतर करने के लिए इसमें कुछ बदलाव किए गए है. जिसमें क्रडिट की रक्म को 2 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दिया गया है. नारायण राणे के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा की ये एमएसएमई सैक्टर को मजबुत करने के लिए ये एक प्रयास का हिस्सा है.
इस क्रेडिट स्कीम में एमएसएमई को अपनी पूरी परियोजना के साथ बैंक से संपर्क करना होता है. जिसके बाद से बैंक से मंजुरी लेनी होती है. आपको बतादें की इस योजना पर ब्याज दर बैंक के अनुसार ही होते है. जिसपर सालाना लोन की फीस को पे करना होता है. जो ली हुई रक्म के 0.37 फीसद से लेकर 1.35 फीसद तक होता है.
आपको बतादें की इस लोन को लेने में आपको किसी भी तरीके की कोई गारंटी नही देनी होती है साथ ही आपको कुछ गिरवी भी नही रखना हेाता है. इस लोन की पूरी जिम्मेदारी सरकार की होती है. उद्यमियों ने जानकारी देते हुए ये बताया की बीतें सालों में कच्चे माल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी को दर्ज किया गया. जिसके चलते लागत में भी इजाफा हुआ है.