Russia-Ukraine War: हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की यूएस के दौरे पर थे. जहां पर अमेरिका ने यूक्रेन के लिए एक बार फिर से मदद का हाथ बढ़ाया है. आपको बतादें, कि जब से यूक्रेन और रूस के बीच ये घमासान युद्ध शुरू हुआ है. तभी से ही इमेरिका लगातार यूक्रेन के लिए ढ़ाल बन कर के खड़ा हुआ है. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन की मदद को लेकर के एक बड़ा बयान भी जारी कर दिया है. जिसमें उन्होनें बताया है, कि अगर वे कीव की मदद के लिए आगे नही आएंगे. तो ये रूस के लिए क्रिसमस का तोहफा देने के समान होगा. इसलिए उन्हें कीव की रक्षा के लिए मदद का हाथ बढ़ाना ही होगा. इसी बीच व्हाइट हाउस के ओवल आॅफिस में बयान देते हुए, यूक्रेन के लिए खड़े होने का दावा किया है. जहां पर उन्होनें यूक्रेन की मदद के लिए भेजी जानें वाली सहायता को रोकने की बात भी कही है. जो बाइडन ने कहा है, कि कीव की मदद के लिए जो 60 अरब डाॅलर की सैन्य सहायता भेजी जानें वाली थी. उसे अब रोक दिया गया है. साथ हीइ में उन्होनें आपने बयान में कीव का समर्थन करते हुए कहा है, कि वे सदैव कीव की सहायता के लिए तत्पर रहने वाले है.
इतने रूसी सैनिक हुए घायल
आपको बतादें, कि एक रिपोर्ट के द्वारा ये जानकारी हासिल हुई है रूस और यूक्रेन के युद्ध के दौरान रूसी सेना के तकरीबन 3 लाख से भी ज्यादा सैनिक घायल हुए है. हालंाकि आपको बतादें, कि रूसी रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस बारें में अभी किसी बात की कोई पुष्टि नही की है. साल 2022 में शुरू हुआ ये युद्ध अभी भी जारी है. जिसमें रूसी सेना के नुकसान के बारें में सूत्रों के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है. बताया जा रहा है, कि रूस की तरफ से यूक्रेन पर जब आक्रमण किया गया था, उस समय के दौरान रूस ने करीबन 3 लाख 60 हजार कर्मियों की मदद से आक्रमण को अंजाम दिया था. जिसमें बड़ी तादाद में सैनिक मारे गए थे. रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है, कि रूसी सेना के तरबीन 80 फीसदी से भी ज्यादा सैनिक बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिसके बारें में रूस की तरफ से कोई जानकारी नही दी गई.