Israel-Hamas War: कुछ दिनों के लिए लगा युद्धविराम अब हट चुका है और इजरायल और हमास के बीच की भीषण जंग का एक बार फिर से आगाज हो चुका है. गाजा के अंदर मौजुद बड़ी बड़ी इमारतें अब खंडहरों में तब्दील होती जा रही है. ये भीषण युद्ध अभी तक हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. आकड़ों के अनुसार ये पता चला है, कि इजरायल और हमास के इस युद्ध में अभी तक 12 हजार से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके है. जिसमें बच्चों की मौत का आकड़ा 5 हजार से भी ज्यादा का बताया जा रहा है. वहीं कुछ दिनों के लिए युद्धविराम को लगाए जानें पर ये जंग बंद की गई थी. जिस दौरान बहुत से बंधकों को दोनोें तरफ से रिहाई दी गई थी.
कल इजरायली सेना ने एक इमारत को बनाया अपना निसाना
आपको बतादेें, कि इजरायली सेना ने बीतें सोमवार को एक बार फिर से गाजा में स्थित एक इमारत को अपना निसाना बनाया है. वहीं इस हमले में एक बड़ी इमारत ढे़ेर हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक ये भी सामने आया है, कि हमले में इमारत को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. जिसके कारण से उससे निकला मलबे निचे गिर गया और वहां पर उसके नीचे बहुत से बच्चे दब गए है. बच्चों को अब मलबे के नीचे से निकाला जा रहा है. खबरों के हवाले ये जानकारी में ये बताया गया है, कि बहुत से बच्चों ने मलबे के नीचे ही दम तोड़ दिया. जिसमें अभी भी बहुत से लोग मलबे के नीचे ही दबे हुए है. इजरायली सेना के इस हमले ने एक बार फिर से लोगों के मन में गहरा सदमा पैदा कर दिया है.
अभी तक इतनों की गई जान
इजारायल और हमास के बीच में ये भीषण जंग 7 अक्टूबर से चल रही है. जिसमें अभी तक इजरायली सेना ने करीबन 15 हजार लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. इसके साथ ही हमास ने 7 अक्टूबर को 240 लोगों को अगवाह कर लिया था. एक इजरायली फेस्टिव के दौरान हमास के आतंकियों ने 1,200 इजरायली नागरिकों को मौत के घाट उतारा था.