आपको बतादें की मंगलवार के दिन रूस ने पौलेंड की सीमा के पास की जगहों पर पश्चिमी यूक्रेन के लुत्स्क में भयंकर हमलों को अंजाम दिया. जहंा पर लुत्सक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री स्वीडिश एसकेएफ में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इसके साथ ही वहां पर 12 से भी ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो चुके है मीडिया की रिपोर्ट के हवालें से इस बात की खबर सामने आ रही है की पिछले साल फरवरी में इस लडाई की शुरूआत हुई थी. जिसके बाद से अब लुत्स्क शहर में रूसी सेना का ये सबसे खौफनाक हमला बताया जा रहा है.
यूक्रेन के पश्चिमी इलाकों में हथियारों की आपूर्ति को बधित करना चाहता है रूस
आपको बतादें की रूसी सेना यूक्रेन के पश्चिमी इलाकों को बार बार अपना लक्ष्य बना रही है. जहां पर लुत्स्क और वोलीन पोलैंड सीमा के पास ही स्थित है. इसके साथ ही फ्रंट लाइन से ये काफी दूरी पर है. लुत्स्क के गवर्नर मैक्सीम कोजित्स्की की दी जानकारी के मुताबिक इस बात का पता चला है की लुत्स्क क्षेत्र की बहुत सी इतारतें बुरी तरह से क्षत्रिग्रस्त हो गई है. वहीं एक बड़ी मिसाइल के मलबे के गिरने से एक 1. मंजील की इमारत में भीषण आग लग गई. वहीं इस तरह से ही शहर के बाहरी हिस्सों को भी बुरी तरह से क्षत्रिग्रस्त कर दिया गया है.
आपकेा बतादें की लुत्स्क के मेयर ने जानकारी देते हुए बताया की स्थानीय किंडरगार्टन के एक यार्ड पर भी रूसी सेना ने हमला किया है. जहंा पर से 4 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. बतादें मकी किडंरगार्डन बुरी तरह से तहस नहस कर दिया गया है. इसके साथ ही वहां पर 100 से भी ज्यादा अपार्टमेंट के क्षत्रिग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है.