जैसा की हम सभी जानते है की दुनिया अब कितनी हाइटेक होती जा रही है ऐसे में सबके पास एक बाइक और स्मार्टफोन तो होता ही है. अगर आपके पास ये दोनेा चीजें है तो आप एक बेहतरीन बिहजनेस कर सकते है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे ही बिजनेस के बारें में जिसकी मदद से आप कमा सकेगें बेहतरीन कमाई. हम बात कर रहे है मैडिकल कूरियर सर्विस के बारें में. आपको बतादें की इस बिजनेस की मदद से आप कमा सकते है मोटी कमाई. बतादें की अगर आप इस बिजनेस केा शुरू करते है तो आपके सामने कोई काॅम्पटिशन नही है. इसके साथ ही आप ये बिजनेस किसी भी शहर में ही शुरू कर सकते है. वंही इसमें आपकेा घाटा लगने के लिए भी चंास बेहद कम है.
आपकेा बतादें की केवल एक बाइक और स्मार्टफोन के जरिए आप इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते है. आपको इसके लिए पूरे शहर में नही जाना है आपको बस उन्ही जगहों पर जाकर के डीलिवरी करनी होगी जहंा से आपको फोन आंए. इसके बाद आपने सर्विस देकर के वापस आ जाना है.
कैसे करें इस बिजनेस की शुरूआत?
लोग अपनी नौकरी के चक्करों में बाहर रहते है जिसके चलते सीनियर सिटीजेन अपने घर पर अकेले रहते है. ऐसे में कई बार उनकी दवाईयां खत्म हो जाती है. इस बिजनेस में आपकेा क्लांइट से दवाई का पर्चा लेकर के मेडिकल से दवाई लेकर के पहुंचानी होती है. आप क्लाइंट का पर्चा आॅनलाइन भी मंगा सकते है. इसके साथ ही कई बार आपकेा खुद जाकर भी पर्चा लेना हो सकता है. इसके बाद आपने इन दवाओं को खरीद कर के क्लाइंट तक पहुंचाना होता है.
इस बिजनेस में जैसे ही आप रोजाना मेडिकल स्टोर से दवाईयां लेना शुरू करेगें वैसे ही आपकेा क्रेडिट और कमीशन मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके बाद आप मेडिकल और क्लाइंट दोनो ही जगहों से कमाई कर सकेगें.





