दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में धीरे – धीरे बढ़ती गर्मी के कारण लोग गर्म कपड़े पहनना छोड़ रहे हैं तो वही रविवार सुबह 8 से 10 बजे के बीच आए कोहरे से हर कोई सकते में आ गया। और फिर एकदम से हुए इस जबरदस्त सड़क हादसे से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कोहराम मच गया। एक के बाद एक लगातार 40 गाड़ियां आपस में भिड़ गई। हादसे की आवाज़ सुनकर पास के नाहल गांव के ग्रामीण तुरंत लोगों की मदद के लिए पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 20 से ज्यादा गाड़ियों के ड्राइवर घायल हो गए।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुई इस घटना में रायबरेली के कैंटर चालक हरिकेश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया व अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गनीमत इस हादसे में यह रही कि अब तक किसी की जान नहीं गई है।
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों की लगभग एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने क्रेन मंगवाकर वाहनों को किनारे करवाया। दुर्घटना के बाद लंबा जाम लग गया। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।
घने कोहरे के कारण हुए हादसे के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि जब वह वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर पहुंचे तो घटनास्थल पर चीख-पुकार मची हुई थी। सुबह मौसम एकदम साफ था फिर 8 बजे अचानक कोहरा आ गया इससे सभी वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई परंतु कोहरा घना होने के कारण सभी वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए। मेरठ से गाजियाबाद जा रही साहिबाबाद डिपो की एक बस क्षतिग्रस्त हो गई। मेरठ की एक कार आगे खड़े कैंटर में जा घुसी व पीछे से आ रही 2-3 कारों ने भी उसे टक्कर मार दी जिससे कैंटर चालक और कार चालक दोनों गंभीर घायल हो गए।