नई दिल्ली: दोस्तों क्या आपने कभी भी इमेजिन किया है कि आप अपने पास रखे हुए एक रुपए के सिक्के को कई लाख तक बेच सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे भला यह कैसा मजाक है.
आखिर ₹1 के सिक्कों को कोई लाखों में कैसे बेच सकता है. तो दोस्तों यह मजाक नहीं एकदम सच बात है.
आप अपने पास ₹1 के सिक्के को ऑनलाइन बेचकर कई लाख रुपए कमा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यह सिक्का कोई नार्मल या आम सिक्का नहीं, बल्कि यह एक रुपए का ऐसा सिक्का है जो इंटरनेशनल मार्केट में यूनिक सिक्कों की लिस्ट में जाता है. यूनिक सिक्कों की लिस्ट में जाने के लिए इस सिक्के में कई विशेषताएं भी दे रखी है. अगर यह सभी विशेषताएं आपकी मैच हो गई तो आप इस सिक्की को इंटरनेशनल मार्केट में घर पर बैठकर ही ऑनलाइन वेबसाइट पर बेच सकते हैं.
इंटरनल मार्केट से मिलाएं खूबियां
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपका ₹1 के सिक्के पर क्या खूबियां होनी चाहिए, तो आपको बता दे यह सिक्का एक रुपए का कोई मामूली या नॉर्मल सिक्का नहीं, बल्कि एक ऐसा सिक्का है जिस पर गेहूं की बाली की तस्वीर छपी होगी. इसके अलावा इसपर 1998 से पहले का साल छापा होना चाहिए. यह खूबी आपके पास होगी तो आप बन जायेंगे इसी सीकर को बेचकर लाखों के मालिक. आइए जानें कैसे बेचें इस सिक्के को.
ऐसे बेचें
सबसे पहले आपको इसको बेचने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट ईबे पर जाना होगा. यहां आपको अपना पंजीकरण सेलर के रूप में करवाना है. इसके बाद आपको अपने सिक्के की सारी विशेषताएं बताते हुए सिक्के का फोटो स्कैन करना है. पंजीकरण करते वक्त आपने जो भी कांटेक्ट नंबर भरा होगा उसपर लोग आपको कॉल करेंगे और आपके सिक्के की मुंह बोली कीमत आपको दे देंगे. आप ऐसे लखपति बन जायेंगे.