एक ऐसा देश जहा एक भी मुस्लमान नहीं

8b40e5ae f025 449b aade 516583f63eea

वैसे तो सभी देशों में सभी धर्म और जाति के लोग निवास करते हैं और वहां पर काम करते हैं ।तो अब एक ऐसा भी देश है जहां पर आपको सुनकर आश्चर्यचकित होगा कि एक भी मुसलमान नहीं है।

यूएई, सऊदी अरब, अफगानिस्तान, ईरान और ईराक जैसे देशों में मुसलमान अच्छी खासी संख्या में हैं. लेकिन क्या आप उस देश का नाम जानते हैं जहां एक भी मुसलमान नहीं मिलता. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं. 

 
इस देश में नहीं हैं मुस्लिम

एकलौता, दुनिया का सबसे छोटा देश, सबसे खूबसूरत देश, बैक-वाटर ट्रांसपोर्ट के लिए फेमस देश, पोप का देश, यूरोपीय देश- वेटिकन सिटी. यह ऑफिशियली दुनिया का सबसे छोटा देश है. यहां आपको एक भी मुसलमान देखने को नहीं मिलेगा. यह ईसाई बहुल देश है और इसका रष्ट्राध्यक्ष भी पोप होता है, और ये दुनिया में फैले 1.2 अरब ईसाईयों का धर्मगुरु होता है. इस देश में पोप की शासन की वजह से यहां एक भी मुस्लिम व्यक्ति नहीं रहता है. 

साल 2019 के आंकड़ों के मुताबिक वेटिकन सिटी की आबादी 453 है. यहां की अपनी कोई सेना नहीं है. यह देश इटली की राजधानी रोम के अंदर ही बसा हुआ है. आप सोच रहे होंगे कि जब इस देश की अपनी कोई सेना नहीं है को रक्षा कैसी होती है तो बता दें कि इटली की सेना स्विस गार्ड वेटिकन सिटी की हिफाजत करती है. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top