आज कल की खराब लाइफस्टाइल के चलते लोगांे को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ना केवल लोगों की हेल्थ पर उनके बालों और स्किन पर भी इसका प्रभाव तेजी से देखनें को मिल रहा है. उम्र से पहले ही लोगों के बाल गिरने, झड़ने और सफेद होने शुरू हो गए है कई बार लोग अपनी इस दिक्कत केा दूर करने के लिए बहुत से कैमीकल और बाहर के ्रप्रोडक्टस का भी इस्तेमाल करते है जो की थोड़े समय के लिए ही कारगर हो पाते है और दोबारा से आपकी परेशानी शुरू हो जाती है. ऐसे में ये बेहद जरूरी हो जाता है की हम अपने खानपान का खास ख्याल रखंे. इसके साथ ही अपनी सेहत को हेल्दी रखें. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही उपायों के बारें में जिनकी मदद से आप अपनी इस उम्र से पहले बाल सफेद होने वाली दिक्कत को खत्म कर सकेगें.
आंवला
आपको बतादें की हमारें बालों के आंवला किसी वरदान से कम नही है. इसके लिए आपको दो से तीन सुखे आंवले लेने है जिन्हें आपने रात भर कढ़ाई में भिगोंकर रख लेना है वहीं सुबह उठकर के इसे पानी को मेंहदी में घोलकर के अपने बालों में लगा लेना है. आपकेा बतादें की आंवला बालों को काला बनाने में काफी मददगार होता है.
काॅफी और इंडिगो का पाउडर
आपको बतादें की आप काॅफी और इंडिगो पाउडर की मदद से भी अपने बालों को काला बना सकती है इसके लिए आपको केवल थोड़ी सी मेंहदी लेनी होगी. जिसमें आपकेा उतना ही इंडिगो पाउडर मिक्स कर लेना है इसके साथ ही आपकेा इसमें काॅफी मिक्स कर लेनी है. जिसका आपने एक पेस्ट जैसा तैयार कर लेना है वहीं इसे आपकेा अपने बालों में तीन से चार घंटो के लिए लगाना है. इससे आपके बाल जल्द ही कालें होने लगेगें.