उमेश पाल हत्याकांड में एनकाउंटर पर BJP सांसद रवि किशन का ट्वीट ‘कहा था न मिट्टी में मिला देंगे’

bjp

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक और शूटर को पुलिस ने सोमवार की सुबह मुठभेड़ में मार गिराया। बताया जा रहा है कि उसका नाम विजय उर्फ उस्मान था। इसी ने पहली गोली उमेश पाल और सिपाही को मारी थी।इस एनकाउंटर के बाद गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन और विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘मिटा में मिला देंगे’ बयान पर ट्वीट किया।

रवि किशन ने क्या ट्वीट किया?

बीजेपी सांसद रवि किशन ने सोमवार को इस घटना की जानकारी ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने ट्वीट किया, पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ जी ने कहा था न कि मिट्टी में मिला देंगे. उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार फरार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस द्वारा एनकाउंटर में ढेर..”

MLA शलभ मणि त्रिपाठी का ट्वीट

देवरिया से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी ऐसा ही एक ट्वीट पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे !! उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर”

पुलिस ने दो शूटर को मार गिराया।

हत्याकांड से जुड़े दूसरे आरोपी शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी को एनकाउंटर में मार गिराया। इससे पहले 27 फरवरी को बदमाश अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया था। अरबाज शूटरों को कार से घटनास्थल पर ले गया था। उमेश की हत्या 24 फरवरी को करीब 7 शूटर्स ने की थी। 7 बैकअप में थे।
24 फरवरी को जैसे ही उमेश गाड़ी से उतरा, उस्माम ने फायरिंग शुरू कर दी। उस्मान की गोली लगते ही उमेश जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उस्मान पर 50 हजार का इनाम रखा था। उस्मान अतीक गैंग का शार्प शूटर था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top