Best Off Roading Cars: बाजार में अब गाड़ियों की भरमार लग चुकी है. वहीं लोग अपनी पसंद के मुताबिक और परिवार को देखतें हुए ही किसी गाड़ी को खरीदनें का प्लान करते है. देशभर में बढ़ चढ़ कर एसयूवी गाड़ियां तेजी से लाॅन्च हो रही है. बहुत से लोगों को ड्राइविंग का काफी ज्यादा शौक होता है. जहां पर लोग अक्सर ऑफ रोडिंग गाड़ियों को ही चुन ना पसंद करते है. ऐसे में जरूरी है, की आपको कुछ बेहतरीन ऑफ रोडिंग गाड़ियों के बारें में जानकारी हो. तो आप भी अगर हाल ही तौर पर एक बेहतरीन और शानदार ऑफ रोडिंग गाड़ी को खरीदनें का प्लान कर रहे है. तो यहां जान लीजिए अपने बजट और पसंद के हिसाब से बेस्ट एसयूवी ऑफ रोडिंग कार
पहले नंबर पर Mahindra Thar
महिंद्रा कंपनी अपने ग्राहकों को सुरक्षा और थ्रिल के मामलात में कभी भी निराश नही करती है. कंपनी ने आज तक हमेशा बेस्ट माॅडल की ही, पेशेकश की है. ऐसा ही एक कंपनी का माॅडल है, महिंद्रा थार. जिसके लोग दिवानें है. जिसमें बेहतरीन वाटर वेडिंग दी जाती है. वहीं कीमतों को अगर देखतें है, तो इसकी कीमतें भी कुछ ज्यादा नहीं है, मात्र 10.54 लाख रूपयों की कीमत में ये गाड़ी आपको उपलब्ध हो जाएगी.
दूसरे नंबर पर Maruti 5 Door Jimny हुई शामिल
मारूति कंपनी को अपनी किफायती कीमतों और जबरदस्त गाड़ियों की सेल के लिए माना जाता है. ऐसे में कुछ ही समय पहले कंपनी ने 12.74 लाख रूपये की कीमत में अपनी 5 डोर जिम्नी गाड़ी को मार्केट में पेश किया था. जिसका सीधा मुकाबला महिंद्रा कंपनी की थार से हुआ था. जिम्नी कार को बेहतरीन फीचर्स के साथ 210mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी जाती है.
Toyota Hilux तीसरे पायदान पर
टोयोटा कंपनी की इस गाड़ी को इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रखा गया है. बता दें की ये गाड़ी मार्केट में 36.80 लाख रूपयों की कीमतों में उपब्ध हो जाती है. साथ ही में मैनुअल वेरिएंटस को भी आप खरीद सकते है. बेहतरीन फीचर्स के तौर पर कंपनी की इस कार में 700mm वाटर वेडिंग कैपेसिटी के साथ 190mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है.