IRCTC New Tour Package: जल्द ही दिसंबर के महीनें में सर्दियों की छुट्टियां शुरू होने जा रही है. ऐसे में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने बाहर जाते है. बहुत से लोग क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान किसी बेहतरीन जगह पर जाते है. जिसमें कई लोग अभी से ही बुकिंग और प्लानिंग केा शुरू कर चुके है. अगर आप भी इन आने वाली छुट्टियां में बाहर जानें का प्लान कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. आज यहां हम आपको बतानें के लिए जा रहे है, आईआरसीटीसी के नए प्लान के बारें में. आपको बतादें, कि IRCTC आईआरसीटीसी अपने ग्राहकों के लिए लेकर के आया है उदयपुर ट्रिप का प्लान. इस विंटर सीजन में आप अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ में ये बेहतरीन वक्त गुजार सकते है. जिसमें आप आईआरसीटीसी के इस बेहतरीन प्लान की मदद से उदयपुर को आसानी से घूम सकते है. आइए जानते है, इस प्लान के बारें में पूरी डीटेल्स.
सभी लोग इस विंटर सीजन के दौरान बेहतरीन जगहों पर घूमने का प्लान बनाते है. ऐसे में बहुत से लोग सोचते है, कि उन्हें उदयपुर जाना चाहिए. ऐसे में आईआरसीटीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस अपने न्यू उदयपुर ट्रिप के बारें में जानकारी दी है. जिसमें आसानी से आप अपने परिवार के साथ में यहां पर घूम सकते है. आपको बतादें, कि आपको यहां के लिए केवल 5,380 रूपये तक का ट्रिप प्लान आईआरसीटीसी की तरफ से दिया जा रहा है. जिसमें फूड और होटल स्टे भी शामिल है. यहां पर जाना लोगों को बेहद पसंद होता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि ये शहर बेहद सुंदर है. जहां पर जगह जगह पर झील देखनें केा मिलती है. ऐसे में इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है.
क्या है इस पैकेज में शामिल
सबसे पहले आपके बतादें, कि इस टूर पैकेज में आपको उदयपुर जानें की कोई सुविधा नही दी जानें वाली है. इस पैकेज में उदयपुर पहुंचने के बाद से ही आपको सुविधा प्राप्त हो सकती है. ऐसे में आपकेा स्वंय ही अपनी गाड़ी या किसी और वाहन के जरिए उदयपुर पहुंचना होगा. जिसके बाद से आईआरसीटीसी की तरफ से आपकेा पिक करने के लिए बस, ट्रेन मिलेगी. जिसके बाद आपको आईआरसीटीसी की तरफ से फूड, होटल और गाइड दिया जाएगा. इस टूर पैकेज के दौरान आपको उदयपुर की बहुत सी फेमस जगहों पर घूमाया जाएगा.