उत्तरप्रदेश सरकार ने अतीक अहमद के करीबी जफर के घर पर चलवाया बुलडोजर।

buldozer

इलाहाबाद के चकिया में अवैध प्रॉपर्टी पर पीडीए की कार्रवाई की गई. इसे उमेशपाल हत्याकांड में पुलिस का बड़ा एक्शन माना जा रहा है. जफर खालिद अहमद की अवैध संपत्ति पर पीडीए का बुलडोजर चल रहा है. जफर, बाहुबली अतीक अहमद का बेहद करीबी माना जाता है। जफर के घर से तलवार, पिस्टल और राइफल भी मिली है।

जफर अहमद के घर को किया ध्वस्त

प्रयागराज के धूमनगंज थाना अंतर्गत उमेश पाल हत्याकांड के बाद जारी पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई के तहत बुधवार को माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर पहुंचा. प्राधिकरण के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजित सिंह ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए पीडीए का बुलडोजर अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर को ध्‍वस्‍त करने के लिए कार्रवाई की गई।

24 फरवरी को हुई थी उमेश की हत्या

उमेश की हत्या 24 फरवरी को धूमनगंज में की गई थी। इसमें 13 शूटर शामिल थे। 6 गोली चला रहे थे, जबकि 7 बैकअप में थे। हत्या की साजिश मुस्लिम हॉस्टल में रची गई थी। साजिश में अहम रोल अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का था। अशरफ बरेली जेल में बंद है। जेल से ही दोनों वॉट्सऐप कॉल के जरिए अपने गुर्गों से जुड़ते थे। यह खुलासा इलाहाबाद हाईकोर्ट का वकील और हत्या में शामिल सदाकत खान ने पूछताछ के दौरान किया।

उमेश पाल की पत्नी ने की शिकायत

उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर धूमनगंज थाने में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके दो बेटों, उसके साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम के साथ ही नौ अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top