आरजेडी परिवार के लिए ईडी और सीबीआई ने खतरे की घंटी बजा दी है. शुक्रवार 10 घंटे से ज्यादा लालू यादव के करीबियों पर हुई रेड के बाद शनिवार को छोटे बेटे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पेश होने के लिए आदेश दिया गया है. सीबीआई ने उनको 11 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्हें जमीन के बदले नौकरी मामले में समन जारी किया है. इसमें जांच अधिकारी की ओर से यह भी बताया गया है कि इसके पहले भी सीबीआई ने 4 फरवरी को भी समन भेजा था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे.
लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी बड़ी बेटी मीसा भारती और इनके परिवार से जुड़े 17 ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह सीबीआइ (Central Bureau of Investigation) ने छापेमारी की है। मामला लालू यादव के बतौर रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन (Land For Job in Railway) लेने से जुड़ा है। इस संबंध में सीबीआइ की जांच पहले से चल रही है और पहले भी छापे पड़ चुके हैं। पटना में सुबह के साढ़े छह बजे ही सीबीआइ अफसर राबड़ी देवी के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पहुंच गए थे। सूत्रों की मानें तो रेलवे भर्ती बोर्ड घोटाले (RRB Bharti Scam) में नए सुबूत मिलने के बाद सीबीआइ ने नया केस दर्ज किया है। यहां आपको पूरे घटनाक्रम की हर जानकारी मिलेगी।
नींद भी नहीं खुली थी, और सीबीआइ ने दी दस्तक
पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। सुबह जब सीबीआइ के अफसर यहां पहुंचे तो घर के लोग अभी ठीक से जग भी नहीं पाए थे। सीबीआइ अफसरों ने राबड़ी देवी के आवास में प्रवेश करते ही दरवाजे बंद करा दिए। इसके बाद न तो किसी को अंदर से बाहर और न किसी को बाहर से अंदर जाने की इजाजत दी गई। सीबीआइ के एक अफसर छापेमारी शुरू होने के करीब एक घंटे बाद राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। राबड़ी देवी आवास के बाहर सीबीआइ के अफसरों को लेकर आईं कम से कम तीन गाड़ियांं लगी हैं, जिनमें एक झारखंड नंबर की गाड़ी भी शामिल है। इसके बाद भी कुछ अफसर यहां आते रहे।
ईडी को क्या मिला?
ईडी को रेड में 53 लाख रुपये, 1,900 अमेरिकी डॉलर, लगभग 540 ग्राम सोना और बुलियन और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार जब दक्षिण दिल्ली के एक घर पर जब ईडी छापेमारी कर रही थी तो बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उस समय मौजूद रहे. ईडी के मुताबिक, दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड लाभार्थी कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड है, लेकिन इसका इस्तेमाल यादव परिवार आवासीय संपत्ति के रूप में कर रहा था.
कहां-कहां रेड हुई?
ईडी ने पटना, फुलवारी शरीफ, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR), रांची और मुंबई में लालू प्रसाद यादव की बेटी रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव के यहां छापेमारी की. आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दोजाना, अमित कटायल, नवदीप सरदाना, प्रवीण जैन से जुड़े परिसरों में छापेमारी की. ईडी ने करीब दो दर्जन ठिकानों पर केंद्रीय बलों के साथ रेड की.
लालू प्रसाद की बेटी ने क्या कहा?
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी अचार्य ने कहा कि आप देखें कि ये लोग कैसे 12 घंटे से तंग कर रहे हैं. इनकी दुश्मनी पापा, भाई से है तो लड़ें उनसे, लेकिन बहनों के 5 छोटे बच्चे हैं जो कि 4 – 8 साल के हैं. बिना खाए पिए बंद हैं और भाभी भी प्रेग्नेंट हैं. कुछ कॉम्प्लिकेशन के कारण दिल्ली में ही हैं. देखें कैसे सुबह से ही सबको परेशान किए हुए हैं.. अगर भाभी को या इनके होने वाले बच्चे को कुछ हुआ तो कौन ज़िम्मेदार होगा, बताएं? ये मोदी सरकार और इनके तीन जमाई? अरे शर्म करो और इंसानियत के नाम पे तो बच्चों और प्रेग्नेंट भाभी को तंग ना करो.
लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदारों के घर में हुई छापेमारी में प्रवर्तन निदेशालय को बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी के अलावा कैश और सोना भी बरामद किया है.ईडी द्वारा यह छापेमारी करीब 12 घंटे तक चली.
बिहार में सियासी हलचल
इसके पहले सोमवार को राबड़ी आवास में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी पूछताछ की गई थी. अक्टूबर में ही लालू, राबड़ी, मीसा समेत 13 लोगों पर चार्जशीट दर्ज हुई है. मई 2022 में भी लालू के कई करीबी लोगों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी हुई थी. इधर, रेड को लेकर सियासत भी तेज है. हर तरफ से कुछ न कुछ प्रक्रिया सामने आ ही रही. आरजेडी के नेता प्रवक्ता बीजेपी पर निशाना साध रहे. जेडीयू नेता ललन सिंह ने भी ट्वीट करते हुए केंद्र को जमकर घेरा है. शनिवार को भी कई जगहों पर रेड की संभावना है.