नई दिल्ली: भारतीय बाजार में सभी फोन कंपनियां. नए-नए फोन लॉन्च कर रही है. इसी बीच कोई कंपनी दमदार धांसू बैटरी के साथ नए फोन को लॉन्च कर रही है. तो कोई फोन कंपनी डीएसएलआर कैमरा वाले फोन कैमरा देने की कोशिश कर रही है.
इसी बीच इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं. एक ऐसे 5G स्मार्टफोन के बारे में. जिसने डीएसएलआर कैमरा का भी दम निकल दिया है.
जी हां दोस्तों अगर आपको भी है फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक. तो आपके लिए ये स्मार्टफोन रहेगा एक दम परफेक्ट. इस फोन में मिलने वाला है आपको. डीएसएलआर जैसा कैमरा. जो आपकी पिक्चर क्वालिटी को बनाता है. एक दम परफेक्ट. हम बात कर रहे है चाइनीज फोन कंपनी. Infinix के नए 5G Smartphone. Infinix Zero Ultra 5G Smartphone के बारे में. चलिए आपको इस फोन में मिलने वाले. फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल से बताते है.
Infinix Zero Ultra 5G Smartphone के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो. इसमें आपको 6.8 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी. फोन के प्रोसेसिंग सिस्टम की बात करें. ये फोन Andorid 13 पर काम करेगा.
Infinix Zero Ultra 5G Smartphone का कैमरा
कैमरा क्वालिटी की बात करें तो. इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा इसमें आपको 200MP का दिया गया है. बाकी के दो कैमरे 13MP और 2MP का दिया गया है. फ्रंट में आपको इसमें 32MP का वीडियो कॉलिंग और सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Infinix Zero Ultra 5G Smartphone में दमदार बैटरी
बैटरी की बात करें तो. इसमें आपको आपको 180W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली. 4500 mAh की दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है.