इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी पर मिल रहा है जबरदस्त ब्याज़।

fixed

Equitas Small Finance Bank एफडी निवेशकों को 9 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। नई ब्याज दर 11 अप्रैल से लागू है। इसमें प्राइवेट सेक्टर का स्मॉल फाइनेंस बैंक Equitas भी शामिल है. ये बैंक सिनियर सिटीजंस को 888 दिनों की एफडी पर जबरदस्त 9 फीसदी तक का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।

888 दिनों के एफडी पर 8.50 फीसदी का ब्याज।

1 साल से लेकर 18 महीने तक के एफडी पर 8.20 फीसदी, 18 महीने 1 दिन से 2 साल तक के एफडी पर 7.75 फीसदी, 2 साल 1 दिन से लेकर 887 दिनों के एफडी पर 8 फीसदी और 888 दिनों के एफडी पर 8.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इसका लाभ NRE/NRO अकाउंट होल्डर्स को भी मिलेगा. सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा. ऐसे में उनके लिए इंटरेस्ट रेट 9 फीसदी हो जाता है।

सीनियर सिटीजंस को जबरदस्त फायदा।

फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD देश के लोगों के बीच निवेश का एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है. इसमें अलग-अलग अवधि के लिए निवेश करने के कई बेहतरीन ऑप्शन मौजूद होते हैं. 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए निवेश कर एफडी पर मोटा रिटर्न पाया जा सकता है. अगर आप भी एफडी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो फिर Equitas Small Finance Bank फायदे का सौदा साबित हो सकता है. ज्यादातर बैंकों ने अपने यहां एफडी पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में इजाफा किया है और इस बीच चुनिंदा बैंक ही हैं जो 9 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं. इनमें ये स्मॉल फाइनेंस बैंक भी शामिल है. इक्विटास जहां सिनियर सिटीजंस को 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है, तो वहीं आम नागरिकों के लिए 888 दिनों की एफडी पर इंटरेस्ट रेट 8.5 फीसदी मिल रहा है.

889 दिन से लेकर 3 साल तक के एफडी पर 8 फीसदी, 3 साल 1 दिन से लेकर 4 साल तक के एफडी पर 7.50 फीसदी, 4 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक के एफडी पर 7.25 फीसदी और 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के एफडी पर 7.25 फीसदी का ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा. हालांकि, NRE/NRO अकाउंट के लिए यह एप्लीकेबल नहीं है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top