सरकार ने बच्चो के अच्छे विकास और भविष्य के लिए कई सारी योजनाओं को उपलब्ध कराया है. जिसमें निवेश के चलते माता और पिता को एक बेहतर रिटर्न मिल जाता है. जिसकी मदद से वे अपने बच्चो की पढ़ाई या फिर उनकी शादी में उस पैसे को इस्तेमाल कर सकते है. इस रिर्टन की मदद से माता पिता अपने बच्चों के बड़े खर्चों को आसानी से मेनेज कर सकते है. यहां हम आपको बताएगें पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्किम के बारें में जो खास तौर से बच्चो के लिए बनाई गई है. इस योजना बहुत थोड़े से निवेश की मदद से आप अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बना पाएंगे. आपको बतादें की Post Office पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नाम है बाल जीवन बीमा जो चलिए जानते है इस योजना से जुड़ी कुछ जरूरी बातें.
जानकारी के मुताबिक यह योजना डाक जीवन बीमा के अंर्तगत आती है. जिसे केवल बच्चों के लिए तैयार किया गया है.
जिसमें माता पिता अपने 5 साल से लेकर 20 साल के बच्चें का बीमा करा सकते है. आपको बतादें की इस बीमा योजना के तहत मां बाप अपने किन्ही दो बच्चों का जीवन बीमा करा सकते है. जब मां बाप अपने बच्चे का जीवन बमि कराए तो मां बाप की आयू 45 साल से कम की होनी चाहिए. जिसके मुताबिक अगर आपकी आयू 45 वर्ष के ज्यादा है तो आप अपने बच्चों का जीवन बमिा नही करा पाएंगे. इस योजना को लेते वक्त किसी तरीकें की कोई मेडिकल जांच नही की जाती है. इसके साथ ही पॉलिसी के बाद से ही बच्चे को कवर मिलना शुरू हो जाता है. अगर पॉलिसी को लेने के बाद किसी कारण वश मां बाप की मौत हो जाती है तो प्रीमियम को नही भुगतान नही किया जाता है. आपको बतादें की इस योजना में करीबन 3 लात्रा रूपये तक का बीमा कवर बच्चे का मिलता है.