आपको बतादें कीहाल ही में POCO कंपनी ने अपने न्यू फोन F5 5G को मार्केट में लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 30 हजार रूपये तक की बताई ज रही है इसके साथ ही आपको बतादें की लावा और मोटो कंपनियों ने भी अपने फोन्स की पेशकश की है. तो चलिए जानते है इन न्यू फोन्स के फीचर्स और कीमतों के बारें में.
बतादें की इस महीने काफी सारे न्यू मोबाइल फोन्स को मार्केट में लाॅन्च किया गया है. अभी हाल ही में RealMe कंपनी ने भी अपने फोन C55 को एक न्यू कलर के साथ लाॅन्च किया है. इसके साथ ही Nokia कंपनी ने तीन फोन Nokia 110 (2023), Nokia 105 (2023) और Nokia 106 को भी हाल ही में मार्केट में पेश किया है. वहीं POCO ने भी अपने न्यू फोन F5 5G को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में लाॅन्च कर दिया है बताया जा रहा है की POCO कंपनी के इस फोन की कीमत तकरीबन 30 हजार रूपये तक की है. जो की शानदार फीचर्स के साथ आपको उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ह बताया जा रहा है की लावा और मोटो कंपनी भी अपने न्यू फोन्स को जल्द ही मार्केट में पेश करने की तैयारी मे है. तो चलिए जानते है इन फोन्स के फीचर्स के बारें में
Motorola Edge 40 5G
आपको बतादें की मोटरोला कंपनी के इस मोबाइल फोन को जल्दी ही भारतीय मार्केट में लाॅन्च किया जाएगा. इस फोन को यूरोपिस मार्केट में पहले से ही पेश कर दिया जा चुका है. इस फोन में आपको ऑक्टा.कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 प्रोसेसर मिल जाता है. मोटोरोला एज 40 एक 5G फोन है जिसमें आपको 50MP मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी दिया जाता है. मोटरोला के इस फोन में आपको 8 जीबी का रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया जाता है. बताया जा रहा है की इस फोन की कीमत तकरीबन 54,000 रुपये तक की हो सकती है.