Winter Travel Destination: साल का अंतिम महीना यानि दिसंबर का महीना. जिसमें लोग अक्सर अपने परिवार और दोस्तों के साथ में घूमने के लिए जाते है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस महीनें में क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां मिल जाती है. वहीं ठंड का मौसम होता है, तो बर्फबारी वाली जगहें देखनें में सभी को मजा आता है. ऐसे में लोग ज्यादातर इसी महीनें के दौरान घूमने का प्लान बनाते है. अगर आप भी इस दिसंबर के महीनें में कही जानें का प्लान कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतानें के लिए जा रहे है एक ऐसे बेहद खूबसूरत जगह के बारें में. जहां पर घूमने के बाद आपको स्वर्ग का एहसास होगा. हम बात कर रहे है, पश्चिम बंगाल के कुर्सेओंग के बारें में. जो कि अब मनमोहक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. सर्दियों के मौसम में आपको अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ यहां पर एक बार घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए. आइए जानते है इस प्लेस के बारें में.
अगर आप ये सोच रहे है, कि यहां पर देखनें के लिए खास क्या है. तो आपकेा बतादें, कि सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग नेशनल हाइवे पर स्थित ये जगह बेहद खूबसूरत है. जहां पर देखनें के लिए आपको बहुत ही सुंदर झरनें, मंदिर, चाय के लुभावने बगान और साथ ही में बड़े बड़े म्यूजियम्स भी आपको यहां पर देखनें को मिल जाते है. ऐसे में अपने परिवार और दोस्तों के साथ में आप यहां पर एक बेहतरीन क्वालिटी टाइम बिता सकते है.
देखनें को मिलेंगी ये बेहतरीन जगहें
अगर आप इस सर्दियों के मौसम में कुर्सेओंग घूमनें के लिए जा रहे है,तो यहां पर हिमालयन रेलवे म्यूजियम में घूमने के लिए जरूर जांए. आपको बतादें, कि यहां पर आपको ट्राय ट्रेन की सवारी करने का मौका भी मिलने वाला है. इसके साथ ही हिमालयन रेलवे के स्कैच और उन्हें बनानें के सभी तरीकों के साथ उनके मॉडल भी इस म्यूजियम में आपको देखनें को मिल सकते है. जिसके साथ ही में आपको देखनें को मिलेंगी पुराने जमाने में चलने वाली ट्रेनों की तस्वीरें. ऐसे में ये आपके लिए एक बेहद अच्छा और बेहतरीन एक्सपीरियंस हो सकता है.
कुर्सेओंग में जरूर देखें डॉव हिल
अगर आप उन लोगों में से है, जिन्हें प्राकृतिक खूबसूरती देखनें का काफी ज्यादा शौक है. तो कुर्सेओंग में इस जगह पर आपको जरूर जाना चाहिए. जिसका नाम है डॉव हिल. आपको बातदें, कि नेचुरल ब्यूटी से ये जगह भरी हुई है. जहां पर आपको हर जगह केवल पहाड़, हरे भरे पेड़, पौधे और फूल ही देखनें को मिलेंगे. डॉव हिल भी आपके मन को भा जाएगा.
कुर्सेओंग का फॉरेस्ट म्यूजियम
अगर आप जंगल और जानवरों को देखनें के शौकीन है, तो आपको यहां के फॉरेस्ट म्यूजियम में जरूर जाना चाहिए. जहां पर अलग अलग प्रजाति के जानवर आपको देखनें को मिल जाएंगे. साथ ही जंगलों में मिलने वाले पेड़ और पौधें भी आपको यहां देखनें को मिलेंगे.