दरअसल,न्यू मोटर व्हीकल एक्ट में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) है बहुत ही जरूरी. जिसके लिए आप प्रदूषण जांच (Pollution Testing) का काम शुरू कर सकते है.हर व्हीकल के लिए उसके मालिक के पास (PUC) यानि पॉल्यूशन सर्टिफिकेट का होना जरूरी है.ऐसे में आप इस मशीन के जरिए कर पाएंगे अंधाधुंध कमाई. जिसे आप केवल 10,000 रूपये मात्र में शुरू किया जा सकता है और 50,000 तक की कमाई कर सकते है.
क्या आप भी काम की तलाश में है? तो ये बिजनेस आइडिया आपके लिए है.ये काम प्रदूषण जांच (Pollution Testing) का है. सरकार द्वारा लागु किए गए मोटर व्हीकल एक्ट में हर मोटर व्हीकल के लिए पॉल्यूशन सर्टिफिकेट का होना है बहुत जरूरी है.जिसके चलते ये बिजेस काफी तेजी से ग्रो कर रहा है.यदि किसी व्यक्ति के पास उसके वाहन के लिए पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नही है तो उसे बड़े जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है.ऐसे में सभी व्हीकलस के लिए पॉल्यूशन सर्टिफिकेट का होना जरूरी है.प्रदूषण जांच (Pollution Testing) के काम में डे वन से ही कमाई शुरू हो जाती है.
पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के ना होने पर व्हीकल के मालिक को भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना.जिसका मुल्य करीबन 10,000 तक हो सकता है.अब हर बड़े से छोटे वाहन के लिए पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) होना आवश्यक है. 50,000 के व्हीकल पर 10,000 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
ऐसे करें बिजनस की शुरूआत
इस बिजनस को शुरू करने के लिए आप को पहले लोकल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) से लाइसेंस की जरूरत होगी. आप किसी नजदीकी पेट्रोल पंप के पास ये काम शुरू कर सकते है. इसके साथ ही लोकल अथॉरिटी से (No objection certificate) की जरूरत होगी.हर स्टेट में प्रदूषण जांच केंद्र (Pollution Testing Center) के लिए अलग-अलग फीस है.जिसके कलए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है.