जैसा की हम सभी जानते है प्रट्रोल और डीजल के दामों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. जिसमें अग मार्केट में ईवी कारों ने अपनी जगह बनाली है. जिसके लिए लोगों को ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नही होती है. इसके साथ ही आपको बतादें की गांव और शहर दोंनो ही जगहों पर ईवी कारेां की डिमांड बढ़ती हुई नजर आ रही है. वहीं गावों में भी ई रिक्शा काफी देखने को मिलते है. ऐसे में आप इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग के बिजनेस की शुरूआत कर सकते है. जिसमें आपको हो सकता है मोटा मुनाफा.
कैसे करें इस बिजनेस की शुरूआत
बतादें की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 50 से 100 वर्ग गज का एक खाली पड़ा हुआ प्लाॅट होना जरूरी है. या तो ये जमीन आपके नाम पर होनी चाहिए या फिर आप इसे लीज पर ले सकते है. जिसक आप तकरीबन 10 साल के लिए लीज पर ले सकते है. आपकेा बतादें की इलेक्ट्रिक वाहनों से प्रदूषण नही होता है.
इस तरह से करें शुरूआत
बतादें की इस बिजनेस को अगर आप शुरू करना चाहते है तो इसके लिए जरूरी है की आपको कई जगहों से इस बात की आज्ञा लेनी होगी. जैसे की आपको वन विभाग सेख् अग्निशमन विभाग से आज्ञा और इसके साथ ही नगर निगम से भी एनओयी लेना होगा. इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन को शुरू करने के लिए आपको गाड़ियों के आने जाने और खड़ी होने के लिए भी एक सही तरीके की व्यवस्था की जरूरत होगी. स्टेशन पर सफाई, पानी, शौचालय, रेस्ट रूम और फायर एक्सटिंगविशर भी आपको चाहिए होगा. आपको बतादें की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको तकरीबन 40 लाख रूपये तक का खर्चा करना पड सकता है.
आपको बतादें की अगर आप 3000 किलावाॅट का चार्जिंग स्टेशन लगाते है तो इसमें आपकेा प्रति वाॅट पर 2.5 रूपये की कमाई होती है जिससे दिन भर में आप कम से कम 7500 रूपये की कमाई आसानी से कर सकते है.