अगर आप हाल ही में केाई बिजनेस करने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है यहां हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे बिजनेस के बारें में जिसे आप मात्र 10,000 रूपये में शुरू कर सकते है और बेहतरीन मुनाफा कमा सकते है. हम बात कर रहे है केले के पाउडर के बिजनेस के बारें में. इससे आपकी कमाई काफी हद तक बढ़ सकती है. अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले 10 से 15 हजार रूपये इसकी लागत में खर्च करने होगें.
बतादें की केले के पाउडर को बनाने में दो मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है. जिनमें एक होती है और दूसरी होती है. आपकेा बतादें की आप इन मशीनों को आॅनलाइन खरीद सकते है. या फिर किसी मार्केट में जा कर ले सकते है.
कैसे बनाया जाए केले का पाउडर?
इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले केले को सोडियम हाइपोक्लोराइट में घोल कर साफ करना होगा. इसके बाद इसे छील कर तुरंत साइट्रिक एसिड में मिला लेना है जिसमें आपको इसे 5 मीनट तक घोल कर रखना होगा. जिसके बाद आपने केले के छोटे छोटे टूकडें कर लेने है. इसके बाद इसे सुखाने के लिए 60 डिग्री के तापमान मंे 24 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद आपके केले के टूकडेें पूरी तरह से सुख जाएंगे. आपके इसके बाद मिक्सी में इन्हें पीस लेना है. इतना पीसना है जिससे की ये बिलकुल महीन हो जाए.
कैसे करें पाउडर से कमाएं?
बतादें की आप इस पाउडर को पाॅलीथिन या फिर किसी शीशे की बोटल में स्टोर कर सकते है. मार्केट में आप इस पाउडर को 800 से 1000 रूपये तक की कीमत में बेच सकते है. अगर आप रोजाना 5 किलो तक पाउडर बेच सकते है तो इससे आप रोजाना 3500 से 4000 हजार रूपये तक की कमाई कर सकते है.