Business Idea: अपनी आमदनी को बढ़ानें के लिए लोग अक्सर अपनी नौकरी के साथ में ही साइड बिजनेस को शुरू करे है. अगर आप भी ऐसे ही किसी साइड बिजनेस की तलाश में है, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको केले के पाउडर के बिजनेस के बारें में डीटेल्स देनें जा रहे है. जिसकी मदद से आप एक अच्छी और मोटी कमाई कर सकते है. आपको बतादें, कि इस बिजनेस में आपको काफी कम खर्चा करना होगा. जिसके बाद से आप अच्छी कमाई आसानी से कमा सकते है. बात करें अगर हम लागत के बारें में तो आपको बतादें, कि इस बिजनेस में आपको तकरीबन 10 से 15 हजार रूपये तक का खर्चा करना होगा. जिसके बाद से आप इसे शुरू कर सकते है. ये बिजनेस किसानों के लिए और भी मुनाफे दार साबित हो सकता है. जिसके जरिए से वे अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है.साथ ही अपनी आमदनी को बढ़ावा दे सकते है.
बात करें अगर सामान के बारें में, तो आपको बतादें कि इस बिजनेस में आपको दो तरह की मशीनों की जरूरत पड़ने वाली है. इसमें आपको चाहिए होगी एक बनाना ड्राइर मशीन और मिक्चर. आपको बतादें, कि इन सभी मशीनों को आप चाहे तो आप इन्हें कही से भी खरीद सकते है. ये सभी मशीनें मार्केट में आसानी से आपको उपलब्ध हो जाएंगी.
आप मशीन के अंदर इन कच्चे केलों को सुखा सकते है. तापमान की अगर बात करें, तो इसके लिए आपको तकरीबन 60 डिग्री का तापमान सेट करना होगा. जब ये केले पूरी तरह से सुख कर के तैयार हो जाएं. तो आप इन्हें मिक्सचर में डाल कर के महीन पीस लें. इसके बाद से एक पीले रंग का पाउडर आपके पास बन कर के तैयार हो जाएगा. ऐसे में आप इसे किसी अच्छे से कंटेनर में या फिर किसी पॉलीथिन बैग के अंदर मार्केट में बेच सकते है. आपको बतादें, कि कम लागत के साथ शुरू किया गया ये बिजनेस आपकेा मोटा मुनाफा बना कर के दे सकता है. जहां पर आपको 4 हजार से भी ज्यादा का मुनाफा रोजाना हो सकता है.