Business Idea: कई बार हमेें नौकरी से उतना प्रोफिट नही मिल पाता है, इसलिए हम बिजनेस करने की सोचते है. ऐसे में बहुत से लोग यहां आकर परेशान होते है, कि आखिर उन्हें कौनसा बिजनेस करना चाहिए. इससे पहले आप कोई और बिजनेस के बारंे में सोचें आपको बतादें, कि आज से इस अर्थयुग में खेती के जरिए लोग लखपति बनते जा रहे है. ऐसे में बहुत से जरिए है, पैसे कमानें के इसके साथ ही में मार्केट में कुछ ऐसे पौधों की भारी डिमांड है. जिनकी आप आसानी से खेती कर सकते है. आज हम आपको एक ऐसे ही पौधे की खेती के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. हम बात कर रहे है Bonsai Plant बोन्साई प्लांट के बारें में. जिसकी खेती कर आप मोटा मुनाफा कर पांएगे. सबसे पहले आप ये जान लीजिए कि, इस पौधे की डिमांड मार्केट में जमकर होती है. जिससे आपको बेहतरीन प्रोफिट कमानें का मौका मिल सकता है. अब इसके बाद ये जान लीजिए कि कैसे आप इसे उगा सकते है.
आपको बतादें, कि इस पौधे के बहुत सी चीजों में जैसे ज्योतिष और वास्तुकला में इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही आर्थिक मदद के लिए सरकार भी इस पौधे की खरीद करती है.
कैसे उगा सकते है बोन्साई का ये पौधा
पहले अपने इस बिजनेस को छोटे स्तर पर ही स्टार्ट करें. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस बिजनेस में जिन बोन्साई पौधे को आप उगाना चाहते है, उसे पूरी तरह से ग्रो होने में तकरीबन 4 से 5 साल का वक्त आसानी से लग जाता है. इसलिए आप इसे कम लागत के तहत अपने आस पास में ही इसकी खेती को शुरू करें. लागत की अगर बात करें, तो शुरूआती तौर पर इस बिजनेस में लागत 20 हजार रूपये तक की आपको पड़ सकती है. वहीं कुछ सालों बाद से आप इसे पौधे के बिजनेस को और भी ज्यादा बढ़ा सकते है. मार्केट में अगर इस पौधे के दाम को आप पता करते है, तो आपको पता चलेगा कि इस बोन्साई के पौधे का दाम तकरीबन 200 रूपये से लेकर के 2500 रूपये तक का है. जिसमें आपको मोटा प्रोफिट कमानें को मिल सकता है.