Business Idea: अगर आप नौकरी करते है, और चाहते है कि साइड बाय साइड कोई दूसरा बिजनेस भी आपको चलता रहे. तो आपको बता दें, कि त्योहारों का सीजन नजदीक है. ऐसे में आप एक बेहतरीन बिजनेस स्टार्ट कर सकते है. अगर आप इस त्योहारी सीजन में गिफ्ट बास्केट का बिजनेस शुरू करते है, तो आपकेा मोटा फायदा हो सकता है. दीवाली जैसे बड़े त्योहार में आपको इस बिजनेस की मदद से काफी ज्यादा कमाई हो सकती है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि दीवाली के त्योहार पर हम सभी अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के घरों पर मिठाई्र और तोहफे देकर के आते है. तो ऐसे में इस दीवाली पर आपको इस बिजनेस को जरूर शुरू करना चाहिए. आइए जानते है, इसकी लागत के बारें में और इससे होने वाली कमाई के बारें में
गिफ्ट बास्केट की मांग मार्केट में अब काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. जहां पर अब त्योहारों के सीजन में लोग इन्हें खरीदकर के अपने रिश्तेंदार और दोस्तों को देना काफी ज्यादा पसंद करते है. अगर आपको ये बनानी नही आती है, तो आप सोशल मीडिया के जरिए भी इनकी मेकिंग सीख सकते है. आप घर पर जैसे ही फ्री होते है, वैसे ही इन्हें बनाकर के एक स्टाॅक तैयार कर लें. दीवाली के समय में इन्हें आप बेच सकते है. फायदे की बात है, कि इन बास्केट को खरीदनें के लिए लोग दाम में आना कानी भी ज्यादा नही करते है. तो आपको इससे केवल फायदे ही मिलेगा. अगर बात करें इस बिजनेस में लगने वाली लागत की तो आपको बता दें, कि इस बिजनेस में आपको केवल 5 से 6 हजार रूपये तक का निवेश करना होगा. इन्हें आप अलग अलग प्राइस के साथ में तैयार कर सकते है. जिसमें आप सस्ती बास्केट को तैयार कर सकते है. वहीं आप मंहगी से मंहगी बास्केट को भी बनाकर के बेच सकते है. त्योहारी सीजन में इन बास्केट के अंदर तोहफे काफी सुंदर लगते है जिसकी वजह से लोग इन्हें खरीदना काफी ज्यादा पसंद करते है.
इस बिजनेस में आपको सिंपल बास्केट, फेब्रिक, सजावट का सामान, रिबन, ज्वेलरी पिस्स, ग्लू, वायर कटर, कैंची, आर्ट का सामान, पैकेजिंग का सामान जैसी चीजों की जरूरत आपको इस बिजेनस में होगी. जिनकी मदद से आप बास्केट को बानाकर के बेच सकते है. बेचने के लिए आप किसी पास की दुकान से डील कर सकते है और साथ ही अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भी लोगो केा अपने इस बिजनेस के बारंे में बता सकते है. वहां से भी आपके बेहतरीन कस्टमर्स बन सकते है.