Diwali 2023: हिंदू धर्म में दीवाली के इस त्योहार को एक पावन त्योहार के नाम से जाना जाता है. जब भगवान राम अपनी अयोध्या नगरी में वापस आए थे. उस युग से इस त्योहार को मनाया जा रहा है. कार्तिक महीनें की अमावस्या को मनाई जानें वाली दीवाली को लोग बेहद खुशी और हर्षाे उल्लास के साथ अपने घरों में मनाते है. इस दिन लोग माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन करते है. जिससे कि उनके घर पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा हमेशा बनी रहे. ऐसे में कुछ चीजों को अपने घर से निकाल देनें से आपके घर में माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही जरूरी चीजों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है
अपने मंदिर में ना रखें ऐसी मूर्तियां
वास्तू शास्त्र में बताया गया है, कि आपको अपने घर में कभी भी टूटी हुई मूर्तियों को नही रखना चाहिए. इससे घर की सुख और शांति में खलल पड़ सकता है. तो जरूरी है, कि आप अपने घर के मंदिर से खंडित मूर्तियों को निकालकर के नई मूर्तियांे को दीवाली के दिन पर स्थापित करें. इसके साथ ही ध्यान में रखें कि जिन भी मूर्तियों को आप मंदिर से निकालते है, उन्हें किसी तालाब या फिर नदी में विसर्जित करें.
घर से निकाल दें ये सभी खराब चीजें
अगर आपके घर में कही पर भी कोई खराब घड़ी मौजुद है, तो आपके लिए जरूरी है, कि आप उसे अपने घर से निकाल दें, ऐसा इसलिए कहा गया है, क्योंकि यदि आपके घर में खराब घड़ी होती है. तो इससे आपका समय खराब हो सकता है. जिसके साथ ही में आपको टूटा शीशा भी अपने घर पर नही रखना चाहिए. घर में टूटा आइना रखना एक अशुभ संकेत माना गया है.
आपके घर में यदि कोई भी जंग लगा लोहा मौजुद है, तो इसे भी अपने घर से निकाल कर के फेकदें. इससे आपके घर में नकारात्मकता आती है, जिससे आपके परिवार का सुख नष्ट हो सकता है.